हिना जीत चुकी हैं विश्व कप
एशियाई खेलों की मौजूदा कांस्य पदक विजेता हिना सिद्धू 2013 में आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी फाइनल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। इनके अलावा हिना विश्व कप में 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में एक रजत पदक भी जीत चुकी है। 2014 में उन्हें देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जुन अवार्ड मिल चुका है।
अंकुर को पिछले साल मिल चुका है अर्जुन अवॉर्ड
अंकुर मित्तल को पिछले साल ही अर्जुन अवार्ड मिला है। पिछले ही साल उन्होंने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में हुई आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके पिछले साल 2017 में उन्होंने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भी की नामों की अनुशंसा
खेल रत्न के लिए इन दो नामों की सिफारिश करने के अलावा एनआरएआई ने अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भी नामों की सिफारिश की है। अर्जुन पुरस्कार के के लिए जहां अंजुम मोदगिल, शाहजार रिजवी और ओम प्रकाश मिथरवाल के नामों की अनुशंसा की गई है, वहीं द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए जसपाल राणा और रौनक पंडित के नामों को आगे बढ़ाया गया है।