अन्य खेल

नीरज चोपड़ा ने दहेज के खिलाफ पेश की मिसाल, शगुन का एक रुपया लेकर की शादी

Neeraj Chopra got Married with 1 rupee Shagun: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा 16 जनवरी को हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। गोल्‍डन बॉय ने अपनी शादी शगुन का एक रुपया लेकर करते हुए दहेज के खिलाफ मिसाल पेश की है।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 09:16 am

lokesh verma

Neeraj Chopra got Married with 1 rupee Shagun: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा हमेशा से ही अपने प्रदर्शन के अलावा अपनी सादगी के कारण भी बेहद लोकप्रिय हैं। 27 वर्षीय नीरज हाल ही में हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। नीरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद चकाचौंध से अलग रहकर नीरज ने जिस सादगीपूर्ण तरीके से शादी की हैं, उनके फैंस भी कायल हो गए हैं। एक रिपोर्ट के तहत, जल्द ही दोनों एक शानदार रिसेप्शन देंगे।

इसलिए गुप्त रखी शादी

नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि ये शादी बिना दहेज के हुई है और नीरज ने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस शादी को गुप्त क्यों रखा गया। उन्होंने कहा, हम चाहते था कि बिना कोई शोर-शराबे के शादी में सिर्फ निजी लोग ही रहें।

लव नहीं अरेंज है मैरिज

नीरज और हिमानी के परिवार ने साफ किया कि ये शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई है। दरअसल, प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक थे कि यह शादी लव है या अरेंज। हिमानी की मां ने कहा, दोनों परिवार 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। नीरज और हिमानी की सहमति के बाद शादी तय की गई।
यह भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा को कोच से हुआ प्यार फिर अचानक रचाई शादी, जानें कौन है दुल्हनिया हिमानी

यूएस गए नीरज और हिमानी

शादी के बाद नीरज और हिमानी तुरंत अमेरिका के लिए रवाना हो गए। हिमानी की मां ने कहा, हिमानी यूएस में नौकरी के साथ पढ़ाई भी कर रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के कारण एडवाइजरी जारी हुई है कि अंतराष्ट्रीय छात्रों को 20 जनवरी से पहले वहां पहुंचना होगा। इस कारण दोनों यूएस चले गए हैं।

टेनिस खिलाड़ी रहीं हिमानी यूएस में पढ़ाई कर रहीं

– नीरज की पत्नी हिमानी मोर भी हरियाणा की रहने वाली हैं और टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। हालांकि उनका टेनिस करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका। उन्होंने वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधत्व भी किया है।
– हिमानी अभी अमेरिका की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोट्र्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले, वह दिल्ली के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस विज्ञान एंड फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री ले चुकी हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / नीरज चोपड़ा ने दहेज के खिलाफ पेश की मिसाल, शगुन का एक रुपया लेकर की शादी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.