अन्य खेल

National Shooting championship: वरुण तोमर ने पुरुषों की एयर पिस्टल स्पर्धा में डबल्स का खिताब जीता

वरुण तोमर ने 67वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में सीनियर और जूनियर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में डबल्स जीत खिताब अपने नाम किया।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 08:02 pm

satyabrat tripathi

National Shooting championship: मौजूदा एशियाई चैंपियन और कई बार ISSF पदक जीतने वाले वरुण तोमर ने राष्ट्रीय राजधानी के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले जा रहे 67वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (एनएससीसी) में सीनियर और जूनियर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में डबल्स जीतकर खिताब अपने नाम किया।
पिछले साल पेरिस ओलंपिक की टीम में जगह बनाने से चूकने वाले 21 वर्षीय सेना के निशानेबाज ने सीनियर पुरुषों के फाइनल में धीमी शुरुआत से उबरते हुए अपने साथी प्रद्युम्न सिंह को हराकर पहला राष्ट्रीय खिताब जीता, जो 0.8 अंकों से चूक गए। राजस्थान के आकाश भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता।
जूनियर फाइनल में भी उनकी शुरुआत धीमी रही, लेकिन उन्होंने जल्दी ही बढ़त बना ली और उत्तर प्रदेश के रजत विजेता निखिल सरोहा के साथ संपर्क में बने रहे, जो स्टार्ट-टू-फ़िनिश मिशन पर थे। 21वें शॉट के बाद आखिरकार उनके धैर्य ने जवाब दिया, क्योंकि निखिल ने 8.5 का स्कोर बनाया, जिससे सीनियर प्रो को अंत में आसानी से डबल मिल गया।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

वरुण का सीनियर फाइनल में स्कोर 238 था, जबकि जूनियर फाइनल में वे स्पष्ट रूप से अधिक आश्वस्त थे, जिसके परिणामस्वरूप अधिक सटीकता और 246.2 का अंतिम स्कोर मिला। प्रद्युम्न ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल में कांस्य पदक के साथ दूसरे पदक के साथ एक सफल दिन का समापन किया।
युवा फाइनल में उत्तर प्रदेश 1-2 से आगे रहा, जब चिराग शर्मा ने 24 शॉट के बाद 14 वर्षीय देव प्रताप को 1.3 के अंतर से हराया। चिराग ने 241.8 का स्कोर बनाया। राजस्थान के मयंक चौधरी ने कांस्य पदक जीता। हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र क्रमश: 23, 22 और 13 स्वर्ण पदकों के साथ पिस्टल राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक तालिका में 1-2-3 स्थान पर हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / National Shooting championship: वरुण तोमर ने पुरुषों की एयर पिस्टल स्पर्धा में डबल्स का खिताब जीता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.