मेडिकल पैनल की जांच के बाद फाइट पर फैसला
एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के लाइसेंसिंग और विनियमन विभाग ने टायसन और जैक पॉल की फाइट को मंजूरी दे दी है। हालांकि फाइट से पहले एक मेडिकल पैनल टायसन का पूर्ण रूप से शारीरिक परीक्षण करेगा और देखेगा कि क्या वह इस फाइट को लड़ने के काबिल हैं या नहीं? यदि मेडिकल पैनल को कुछ भी गड़बड़ी लगी तो वह टायसन को रिंग में उतरने की मंजूरी नहीं देगा।छह महीने पहले जान जाते-जाते बची थी
मेडिकल पैनल टायसन की सेहत को लेकर इसलिए गंभीर है क्योंकि छह महीने पहले उनकी जान जाते-जाते बची थी। दरअसल, इस साल मई में टायसन जब मियामी से लॉस एंजिलिस आ रहे थे, तब फ्लाइट में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। खांसी के साथ खून आने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। अस्पताल में भर्ती कराने पर टायसन के पेट में अल्सर का पता चला था, जिसके बाद उनका ऑपरेशन करना पड़ा।टायसन बोले- अस्पताल नहीं रिंग में मरना चाहता हूं
टायसन ने हाल में खुलासा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें रिंग में नहीं उतरने की सलाह दी है, क्योंकि पुरानी बीमारी के कारण उनकी जान भी जा सकती है। टायसन ने कहा, मैं अस्पताल में नहीं, बल्कि रिंग में मरना चाहता हूं। मैं गुमनामी की लंबी जिंदगी के बजाय गौरव की एक छोटी जिंदगी जीना पसंद करूंगा।ये भी जानें
– टायसन और जैक पॉल के बीच यह फाइट जुलाई में होनी थी, लेकिन टायसन की खराब सेहत के कारण 15 नवंबर को हो रही है।– इस फाइट में दो-दो मिनट के आठ राउंड खेले जाएंगे। हालांकि टायसन को उम्मीद है कि वह नॉकआउट जीत हासिल करेंगे।
– 2020 में टायसन आखिरी बार केविन मैकब्राइड के खिलाफ रिंग में उतरे थे। पांच राउंड के बाद टायसन फाइट से हट गए थे।