अन्य खेल

माइक टायसन की सेहत के चलते रद्द हो सकती है जैक पॉल के साथ फाइट, बोले- अस्पताल नहीं रिंग में मरना चाहता हूं

Mike Tyson vs Jack Paul: प्रो मुक्केबाजी में शुक्रवार को टेक्सास में माइक टायसन की खराब सेहत के चलते जैक पॉल के साथ फाइट रद्द हो सकती है। टायसन ने हाल में खुलासा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें रिंग में नहीं उतरने की सलाह दी है, क्योंकि पुरानी बीमारी के कारण उनकी जान भी जा सकती है। टायसन ने कहा, मैं अस्पताल में नहीं, बल्कि रिंग में मरना चाहता हूं।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 08:18 am

lokesh verma

Mike Tyson vs Jack Paul: अमेरिका के महान मुक्केबाज माइक टायसन चार साल बाद एक बार फिर रिंग में उतरने जा रहे हैं। इस फाइट के लिए 58 वर्षीय पूर्व मुक्केबाज ने ना सिर्फ अपना 45 किग्रा वजन घटाया, बल्कि वह जिम में भी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार 15 नवंबर को यूट्यूबर और मुक्केबाज जैक पॉल के साथ होने वाली उनकी फाइट पर खतरा मंडरा रहा है। इसकी वजह है माइक टायसन की सेहत, जो कुछ महीने पहले ही अल्सर जैसी खतरनाक बीमारी से उबरे हैं।

मेडिकल पैनल की जांच के बाद फाइट पर फैसला

एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के लाइसेंसिंग और विनियमन विभाग ने टायसन और जैक पॉल की फाइट को मंजूरी दे दी है। हालांकि फाइट से पहले एक मेडिकल पैनल टायसन का पूर्ण रूप से शारीरिक परीक्षण करेगा और देखेगा कि क्या वह इस फाइट को लड़ने के काबिल हैं या नहीं? यदि मेडिकल पैनल को कुछ भी गड़बड़ी लगी तो वह टायसन को रिंग में उतरने की मंजूरी नहीं देगा।

छह महीने पहले जान जाते-जाते बची थी

मेडिकल पैनल टायसन की सेहत को लेकर इसलिए गंभीर है क्योंकि छह महीने पहले उनकी जान जाते-जाते बची थी। दरअसल, इस साल मई में टायसन जब मियामी से लॉस एंजिलिस आ रहे थे, तब फ्लाइट में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। खांसी के साथ खून आने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। अस्पताल में भर्ती कराने पर टायसन के पेट में अल्सर का पता चला था, जिसके बाद उनका ऑपरेशन करना पड़ा।

टायसन बोले- अस्पताल नहीं रिंग में मरना चाहता हूं

टायसन ने हाल में खुलासा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें रिंग में नहीं उतरने की सलाह दी है, क्योंकि पुरानी बीमारी के कारण उनकी जान भी जा सकती है। टायसन ने कहा, मैं अस्पताल में नहीं, बल्कि रिंग में मरना चाहता हूं। मैं गुमनामी की लंबी जिंदगी के बजाय गौरव की एक छोटी जिंदगी जीना पसंद करूंगा।

ये भी जानें

– टायसन और जैक पॉल के बीच यह फाइट जुलाई में होनी थी, लेकिन टायसन की खराब सेहत के कारण 15 नवंबर को हो रही है।
– इस फाइट में दो-दो मिनट के आठ राउंड खेले जाएंगे। हालांकि टायसन को उम्मीद है कि वह नॉकआउट जीत हासिल करेंगे।
– 2020 में टायसन आखिरी बार केविन मैकब्राइड के खिलाफ रिंग में उतरे थे। पांच राउंड के बाद टायसन फाइट से हट गए थे।

हारने पर भी मिलेंगे 337 करोड़ रुपए

माइक टायसन को इस फाइट के लिए रिंग में उतरने पर 40 मिलियन डॉलर यानि 337 करोड़ रुपए मिलेंगे। यदि वह चार राउंड से ज्यादा मुकाबला खेलते हैं तो इसमें पांच मिलियन डॉलर (42.19 करोड़ रुपए) का इजाफा और हो जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / माइक टायसन की सेहत के चलते रद्द हो सकती है जैक पॉल के साथ फाइट, बोले- अस्पताल नहीं रिंग में मरना चाहता हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.