अन्य खेल

मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में मिले घटिया क्वालिटी के पदक

पेरिय ओलंपिक में पदक विजेता खिलाडि़यों को घटिया क्‍वालिटी के पदक दिए गए। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने अपने पदकों का रंग उड़ने पर इसकी शिकायत करते पदक बदलने की मांग की है।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 08:07 am

lokesh verma

पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर के पदकों का रंग बिगड़ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस में पदक जीतने वाले कई देशों के एथलीटों ने पदक की घटिया क्वालिटी की शिकायत करते हुए पदक बदलने की मांग की है। इसमें मनु भाकर का नाम भी शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईओए जल्द इन पदकों के बदले शिकायत करने वाले खिलाड़ियों को नए पदक दे सकता है। इस तरह मनु भाकर को भी नए पदक मिल सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में मिले घटिया क्वालिटी के पदक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.