अन्य खेल

China Masters Badminton: लक्ष्य सेन ने ली जि जिया से किया हिसाब बराबर

China Masters Badminton: लक्ष्य सेन ने चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में मलेशिया के ली जि जिया को हराकर पेरिस ओलंपिक का हिसाब बराबर कर लिया है। वहीं महिला एकल में पीवी सिंधू और मालविका बंसोड़ ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 09:19 am

lokesh verma

China Masters Badminton: भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में मलेशिया के ली जि जिया को 57 मिनट में 21-14, 13-21, 21-13 से हराकर पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार का बदला चुकता कर दिया। वहीं महिला एकल में पीवी सिंधू और मालविका बंसोड़ ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत कर दूसरे दौर में जगह बना ली। अब अगले दौर में लक्ष्य का सामना डेनमार्क के रास्मस गेमके व जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

सिंधू ने अपने से ऊंची रैंक वाली खिलाड़ी को हराया

सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को 50 मिनट में 21-17, 21-19 से मात दी। वहीं मालविका ने डेनमार्क की लिने होजमार्क जाएर्सफेल्ट पर 20-22, 23-21, 21-16 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / China Masters Badminton: लक्ष्य सेन ने ली जि जिया से किया हिसाब बराबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.