‘साजिश का शिकार हुई थी विनेश’
सांगवान खाप के अध्यक्ष सोमवीर सांगवान ने कहा, हम विनेश को उसी तरह का गोल्ड मेडल देंगे, जैसा कि ओलंपिक में चैंपियन बनने वालों को मिलता है। इसका वजन 50 या 100 ग्राम हो सकता है। उन्होंने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं है कि विनेश के खिलाफ साजिश रची गई थी, लेकिन उन्होंने लगातार तीन मैच जीतकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था। इस कारण हर देशवासी उन्हें गोल्ड मेडल से ज्यादा सम्मान देना चाहता है।25 अगस्त को होगा समारोह
सोमवीर ने बताया, सम्मान समारोह विनेश के गांव बलाली (हरियाणा) में ही 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के अलावा आसपास के कई राज्यों की खाप पंचायत आएंगी। यह भी पढ़ें