kho kho world cup 2025: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित पहले खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला टीम ने जहां नेपाल को हराकर वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया, वहीं पुरुष टीम भी नेपाल को मात देते हुए खो-खो वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में नेपाल को 54-36 के अंतर से हराकर खिताबी मुकाबले को अपने नाम किया।
भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ फाइनल में टॉस जीता और डिफेंस चुना। पहले टर्न में भारत ने 26 पॉइंट्स अर्जित किए, वहीं नेपाल एक भी पॉइंट हासिल करने में विफल रहा। भारतीय टीम एक बार नेपाल को ऑलआउट करने में सफल रही। भारत ने पहले टर्न में 26-0 की बढ़त ली। दूसरे टर्न में नेपाल ने वापसी की और 18 पॉइंट्स बटोरे।
हालाकि हाफ टाइम के बाद भारत के पक्ष में स्कोर 26-18 रहा। इसके बाद टर्न-3 में भारत ने 54 पॉइंट का आंकड़ा छुआ और 26 पॉइंट की बढ़त बनाई। चौथे टर्न में नेपाल की टीम 18 पॉइंट्स ही हासिल कर सकी और भारत ने 54-36 के अंतर से वर्ल्ड कप जीत लिया।
पुरुष स्पर्धा में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रुप में भारत के साथ पेरु, ब्राजील, भूटान और नेपाल थे। भारत ने नेपाल को 42-37, ब्राजील को 66-34, पेरु को 70-38 और भूटान को 71-34 से हराया। भारत ने क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका पर 100-40 के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 62-42 से हराया था।