scriptAll England Open: इन खिलाड़ियों पर टिका है भारत का भरोसा, देखिये तस्वीरें | Patrika News
अन्य खेल

All England Open: इन खिलाड़ियों पर टिका है भारत का भरोसा, देखिये तस्वीरें

ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप का आयोजन 14 मार्च से 18 मार्च के बीच इंग्लैंड में होना है, भारतीय बैडमिंटन प्रशंसको को इन खिलाड़ियों से हैं उम्मीदें।

Mar 13, 2018 / 03:15 pm

Prabhanshu Ranjan

ALL ENGLAND OPEN
1/6

इस टूर्नामेंट में प्रकाश पादुकोन ने 1980 वहीं पुलेला गोपीचंद ने 2001 मेंस सिंगल्स में जीत दर्ज की थी। आज के भारतीय बैडमिंटन खिलाड़िओ में केवल साइना नेहवाल ही कुछ विशेष कर पाई हैं, उनको 2015 के फाइनल में केरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आइए समीक्षा करते है सिंगल्स में खेलने वाले पांच भारतीय खिलाड़यों की जिन्होंने अभी मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है।

SAINA NEHWAL
2/6

साइना नेहवाल 2013 में सेमीफइनल और 2015 में फाइनल में पहुंचने के बाद इस साल साइना को पहले ही दौर में सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।उनका मुकाबला विश्व की नंबर एक ताई ज़ू यिंग के खिलाफ होगा। ताई ने अपने पिछले सातो मैचों में साइना के खिलाफ जीत हांसिल की है। ताई ने इस साल अपने 10 मैचों में नौ में जीत दर्ज की है और वो इस मैच में भी फेवरेट होंगी।

PV SINDHU
3/6

पीवी सिंधु इस साल के टूर्नामेंट में सिंधु का ड्रा उनके ओलिंपिक के ड्रा की ही तरह हैं जिसमे वो एक के बाद एक हैवीवेट से भिड़ेंगी। पहले राउंड में उनकी सीधी भिड़ंत पोर्नपावी चचुवांग के खिलाफ होनी है जो कि आसान मुकाबला रहेगा।इसके बाद सिंधु को क्रमशः दूसरे दौर, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में बेवन जांग, नोज़ोमी ओखुरा और कैरोलिना मिरिन से भिड़ने की सम्भावना है। सिंधु के लिए यह टूर्नामेंट काफी मुश्किल रहने वाला है।

KIDAMBI SHRIKANT
4/6

किदाम्बी श्रीकांत पिछले साल सबसे अधिक मेंस सिंगल्स के टूर्नामेंट जीतने के बाद किदाम्बी को काफी संघर्ष करना पड़ा है।अक्टूबर में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद उन्होंने नौ मैचों में से केवल चार मैच ही जीते हैं। आसान ड्रा होने के नाते किदाम्बी कम से कम सेमीफइनल में प्रवेश करना चाहेंगे जहां उन्हें लिन डैन या ली चोंग वे का सामना करना पड़ सकता है। श्रीकांत भारत के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हो सकते हैं।

HS PRANNOY
5/6

एचएस प्रणॉय 2017 प्रणॉय के लिए भी सर्वश्रेष्ठ साल रहा था वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहे कि वो कोई भी सुपर सीरीज टाइटल नहीं जीत सके थे। वो चोट से उभर कर आये हैं इसलिए उनका सफर इस टूर्नामेंट में आसान नहीं रहने वाला है।

B SAI PRANEETH
6/6

बी साई प्रनीथ पिछले साल सिंगापुर ओपन जीतने से पहले, प्रनीथ ने ऑल इंग्लैंड ओपन 2016 में ली चोंग वे को हरा कर सबकी निगाहें अपनी और आकर्षित की थीं। प्रनीथ का पहले ही दौर का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 से पड़ा है ऐसे में अगर वो आगे बढ़ते हैं तो यह बड़ा उलटफेर होगा।

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Other Sports / All England Open: इन खिलाड़ियों पर टिका है भारत का भरोसा, देखिये तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.