अन्य खेल

भारत-पाकिस्तान के फैंस हो जाएं तैयार, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने आएगी भारत, हो गया ऐलान

India vs Pakistan: भारत में खेेले जाने वाले पहले खो खो वर्ल्‍ड 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 13 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामें के लिए पाकिस्‍तान की टीम एक हफ्ते पहले ही 8 जनवरी को भारत पहुंच जाएगी।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 06:02 pm

lokesh verma

India vs Pakistan: भारत में पहले खो खो वर्ल्‍ड 2025 का आयोजन 13 से 19 जनवरी के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है। दुनिया के पहले खो खो विश्व कप के लिए मेज़बान भारत की ओर बड़े स्‍तर पर तैयारियां की जा रही है। सप्‍ताह भर चलने वाले इस मेगा इवेंट में विश्व चैंपियन बनने के लिए दो दर्जन देशों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। इस टूर्नामें में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान की टीम एक हफ्ते पहले ही 8 जनवरी को भारत पहुंच जाएगी।

भारत-पाकिस्‍तान समेत 24 देशों की टीम लेंगी हिस्‍सा

इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्‍तान, यूएसए, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और ब्राज़ील समेत 24 देशों की टीम हिस्‍सा ले रही हैं, जो पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इंडोनेशिया केवल अपनी महिला टीम भेजेगा, जबकि अन्य दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। क्वार्टर फाइनल 17 जनवरी को, सेमीफाइनल 18 जनवरी को और 19 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। इस इवेंट में कुल 615 खिलाड़ी और 125 सहयोगी स्टाफ हिस्‍सा लेंगे।

Kho Kho World Cup 2025 कब शुरू होगा?

खो खो विश्व कप 2025 सोमवार 13 जनवरी ते शुरू होगा।

India vs Pakistan के बीच Kho Kho World Cup 2025 में मैच कब खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच Kho Kho World Cup 2025 का उद्घाटन मैच 13 जनवरी को खेला होगा।

Kho Kho World Cup 2025 के लिए वेन्‍यू क्या हैं?

नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम खो खो विश्व कप 2025 के लिए दो स्थान हैं।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जानें फुल स्क्वॉड के साथ पूरा शेड्यूल

IND vs PAK Kho Kho World Cup 2025 के मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण कहां देख सकते हैं?

IND vs PAK खो खो विश्व कप 2025 के मैच का सीधा प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर उपलब्ध होगा।

IND vs PAK Kho Kho World Cup 2025 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

IND vs PAK खो खो विश्व कप 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का विवरण अभी घोषित नहीं किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / भारत-पाकिस्तान के फैंस हो जाएं तैयार, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने आएगी भारत, हो गया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.