bell-icon-header
अन्य खेल

Asian Champions Trophy: भारत से पिछले 8 साल में एक भी बार नहीं जीता पाकिस्तान, आज इतने बजे खेला जाएगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारत ने अपने चारों मैच जीते हैं तो वहीं पाकिस्तान ने दो मैच ड्रॉ किए और दो जीते हैं। इस तरह से दोनों ही टीमें अपराजेय हैं लेकिन फॉर्म के हिसाब से भारतीय टीम बीस है।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 09:51 am

Siddharth Rai

India Vs Pakistan, Asian Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी खेल हो, मुकाबला हमेशा बड़ा होता है। क्रिकेट के बाद अब ये दोनों देश हॉकी में एक दूसरे से भिड़ेंगे। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। खास बात यह है कि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और अब तक अपराजित रही हैं।

8 साल से नहीं जीता पाकिस्तान

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारत ने अपने चारों मैच जीते हैं तो वहीं पाकिस्तान ने दो मैच ड्रॉ किए और दो जीते हैं। इस तरह से दोनों ही टीमें अपराजेय हैं लेकिन फॉर्म के हिसाब से भारतीय टीम बीस है। पाकिस्तान की हॉकी टीम पिछले 8 साल से भारत के खिलाफ जीत का इंतजार कर रही है। आखिरी बार पाकिस्तान ने 2016 में साउथ एशियन गेम्स में भारत को 1-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद से पाकिस्तान एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है।

16 बार भारत ने जीत दर्ज की

2013 से अब तक भारत और पाकिस्तान 25 बार विभिन्न टूर्नामेंटों में भिड़ चुके हैं। इनमें से 16 बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों की हाल की भिड़ंत एशियन गेम्स में हुई थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था, जो पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी हार थी।

सुल्तान अजलान शाह कप में रनरअप रहा पाक

हालांकि पाकिस्तान ने हाल ही में सुल्तान अजलान शाह कप में दूसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन उनकी टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। पाकिस्तान पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया और 2023 के वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं बना सका था। एशियन गेम्स में भी उन्हें भारत से 10-2 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बावजूद, पाकिस्तान की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अब तक की यात्रा मजबूत रही है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि हॉकी में भारत को फिर से टक्कर दे सकें। भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी में अब तक के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें क्रिकेट जैसी कहानी नजर आती है। जहां पाकिस्तान 2000 तक मजबूत टीम थी और लेकिन बाद में भारत ने बाजी मारी है।

भारत और पाकिस्तान के आंकड़े

साल 2000 तक पाकिस्तान ने 93 में से 47 मैच जीते थे, जबकि भारत ने 29 मैचों में जीत हासिल की थी। कुल मिलाकर अब तक दोनों टीमों के बीच 180 मैच हो चुके हैं, जिनमें भारत ने 66 और पाकिस्तान ने 82 मैच जीते हैं। पिछले 30 सालों में भारत ने 37 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 35 मैचों में जीत दर्ज की है। 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
IND vs PAK: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला?
भारत और पाकिस्तान का हॉकी मुक़ाबला आज यानि 14 सितंबर को खेला जाएगा।

IND vs PAK: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का यह मुक़ाबला चीन के हुलुनबुइर में खेला जाएगा।
IND vs PAK: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में कब शुरू होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत और पाकिस्तान का आखिरी लीग मुक़ाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे से खेला जाएगा।
IND vs PAK: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे भारत vs पाकिस्तान हॉकी मुक़ाबले?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
IND vs PAK: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।
IND vs PAK: फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
सोनी लिव ऐप पर इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में सोनी लिव एप इंस्टॉल करके फ्री में मैच देख सकते हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / Asian Champions Trophy: भारत से पिछले 8 साल में एक भी बार नहीं जीता पाकिस्तान, आज इतने बजे खेला जाएगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.