अन्य खेल

Asian Champions Trophy: भारतीय टीम ने मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Asian Champions Trophy: मौजूदा चैंपियन भारत ने यहां खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का सिलसिला कायम रखते हुए बुधवार को मलेशिया के खिलाफ 8-1 से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अजेय रेकॉर्ड कायम रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की और सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर […]

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 10:55 am

Siddharth Rai

Asian Champions Trophy: मौजूदा चैंपियन भारत ने यहां खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का सिलसिला कायम रखते हुए बुधवार को मलेशिया के खिलाफ 8-1 से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अजेय रेकॉर्ड कायम रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की और सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली। भारत ने इससे पहले, जापान और मेजबान चीन को शिकस्त दी है और वह छह अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं, मलेशिया को एक हार और ड्रॉ के साथ पांचवें नंबर पर है।
राजकुमार ने सर्वाधिक तीन गोल ठोके :
भारतीय टीम की जीत के हीरो राजकुमार पाल रहे, जिन्होंने सर्वाधिक तीन गोल ठोके। राजकुमार ने मैच के तीसरे ही मिनट में भारत का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने 25वें और 33वें मिनट में भी गोल किया। वहीं, अरिजीत सिंह ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल ठोके। इसके अलावा, जुगराज सिंह (सातवें), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (22वें मिनट) और उत्तम सिंह (40वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया।
पलड़ा रहा भारी:
125 : मैच भारत ने मलेशिया से कुल खेले
87 : मैच भारतीय टीम और 17 मलेशिया ने जीते

अब दक्षिण कोरिया से भिड़ंत :
भारत का सामना अब गुरुवार को दक्षिण कोरिया से होगा। कोरियाई टीम ने टूर्नामेंट में अब तक कुल तीन मैच खेले हैं और एक जीता जबकि दो ड्रॉ खेले हैं। टीम तालिका में दूसरे नंबर पर है।
पाकिस्तान की जापान पर दो साल में पहली जीत
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में जापान को 2-1 से शिकस्त दी। यह पाकिस्तान की जापान पर चार नवंबर 2022 के बाद पहली जीत है। पाकिस्तान की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि उसने दो मैच ड्रॉ खेले हैं। पाक टीम के लिए 10वें मिनट में नदीम और 21वें मिनट में सुफियान ने गोल दागा।

Hindi News / Sports / Other Sports / Asian Champions Trophy: भारतीय टीम ने मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.