अमित सबसे अनुभवी, शीतल सबसे युवा
दो बार के पैरालंपिक चैंपियन झाझड़िया ने बताया कि भारतीय दल में अमित सरोहा सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि शीतल देवी सबसे युवा। डिस्कस थ्रोअर अमित अपने चौथे ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर की 17 साल की शीतल तीरंदाजी में पदक की दावेदारी पेश करेंगी। शीतल ने पैरा एशियन गेम्स 2022 में दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीता था।राजस्थान के 10 पैरा एथलीट दिखाएंगे दम
पेरिस पैरालंपिक खेलों में राजस्थान के 10 एथलीट पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे। पैरा शूटिंग में अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल, निहाल सिंह, रुद्राक्ष खंडेलवाल और अमीर अहमद भट चुनौती पेश करेंगे। वहीं एथलेटिक्स में सुंदर गुर्जर व संदीप चौधरी, रोइंग में अनीता चौधरी, तीरंदाजी में श्यामसुंदर और बैडमिंटन में कृष्णा नागर हिस्सा लेंगे। कृष्णा मौजूदा चैंपियन हैं और अपनी कैटेगरी में खिताब का बचाव करने उतरेंगे। यह भी पढ़ें