scriptपैरालंपिक 2024 से पहले भारत को झटका, टोक्यो गोल्ड मेडलिस्ट शटलर प्रमोद भगत सस्पेंड | india big setback ahead of paralympics 2024 tokyo gold medalist pramod bhagat suspended for 18 months | Patrika News
अन्य खेल

पैरालंपिक 2024 से पहले भारत को झटका, टोक्यो गोल्ड मेडलिस्ट शटलर प्रमोद भगत सस्पेंड

Paralympics 2024: टोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता पैरा-शटलर प्रमोद भगत को डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। वो अब पेरिस पैरालंपिक का हिस्सा नहीं होंगे।

नई दिल्लीAug 13, 2024 / 11:46 am

lokesh verma

paralympics 2024
Paralympics 2024: टोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता पैरा-शटलर प्रमोद भगत को डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। वो अब पेरिस पैरालंपिक का हिस्सा नहीं होंगे। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में बताया कि बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) पुष्टि करता है कि भारत के टोक्यो 2020 पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत को 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। वह पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भाग नहीं लेंगे।

प्रमोद भगत ने  सीएएस में की थी अपील

बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) ने भगत को 12 महीनों के भीतर तीन बार अपने ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं देने के लिए बीडब्ल्यूएफ डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। एसएल3 श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने वाले भगत ने इस निर्णय के विरुद्ध सीएएस में अपील की, लेकिन सीएएस ने निर्णय को बरकरार रखते हुए निलंबन की पुष्टि की।

विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीन स्वर्ण जीतने वाले पहले पैरा-एथलीट

बता दें कि इस साल की शुरुआत में भगत ने थाईलैंड में बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा था। इस जीत ने न केवल उन्हें बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पैरा-एथलीट बना दिया, बल्कि विश्व चैंपियनशिप में चीनी लिन डैन के पांच खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
यह भी पढ़ें

ओलंपिक पदक विजेताओं ये देश देता है सबसे ज्यादा पैसा तो ब्रिटेन समेत ये 4 देश नहीं देते कोई इनामी राशि

14 पदक जीत चुके हैं भगत

प्रमोद भगत ने 2009, 2015, 2019, 2022 और 2024 में स्वर्ण पदक जीते हैं। तीन लगातार स्वर्ण पदकों के साथ उनके पदकों की संख्या 14 हो गई है, जिसमें सभी श्रेणियों में छह स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / पैरालंपिक 2024 से पहले भारत को झटका, टोक्यो गोल्ड मेडलिस्ट शटलर प्रमोद भगत सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो