जैसा कि स्कोर से स्पष्ट है कि भारत और चीन के बीच पहला हाफ का मुकाबला बेहद कड़ा रहा। दोनों टीमें पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकीं। वहीं, चीन इस बात के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए कि उसने भारत को आसानी से गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
पढ़े: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, हैमस्ट्रिंग टियर के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज पहले हाफ में चीन ने शुरुआत से ही गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा, इसके बावजूद चीनी टीम पांच बार ही हमले कर सकी। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम चीन के सर्कल में 8 बार घुसी। भारत की कमजोरी पहले 30 मिनट में दिखाई पड़ी जब वह चार पेनल्टी कॉर्नर को भुना पाने में कामयाब नहीं हो सकी।
हालाकि दूसरे हाफ में भारत ने पहले मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का भरपूर फायदा उठाया, जिसे दीपिका ने गोल कर खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद तीसरे हाफ में भारत को बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन 42वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर दीपिका के शॉट को चीनी गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया।