डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर 18 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व सलीमा टेटे करेंगी, जबकि नवनीत कौर उपकप्तान होंगी। भारत ने 2023 संस्करण के फाइनल में जापान को 4-0 से हराया था और 2016 के बाद दूसरी बार खिताब पर जीता था।
टीम चयन और तैयारियों को लेकर मिड-फील्डर की शानदार खिलाड़ी सलीमा टेटे ने कहा, “एक और बड़े टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करना एक अविश्वसनीय एहसास है, खासकर गत चैंपियन के तौर पर। हमने कड़ी ट्रेनिंग की है। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं के साथ एक मजबूत इकाई है। हमारा लक्ष्य अपने खिताब की रक्षा करना और उसी जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ खेलना है, जो हमने पिछले साल दिखाया था।
भारत शुरुआती मैच में मलेशिया से भिड़ेगा, उसके बाद 12 नवंबर को कोरिया, 14 नवंबर को थाईलैंड, 16 नवंबर को चीन और 17 नवंबर को जापान से मुकाबला करेगा। टीम की उप कप्तान नवनीत कौर ने कहा, हमें अपनी तैयारी और टीम की रणनीति पर पूरा भरोसा है। अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना बहुत बड़ा उत्साह है और हम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए तैयार हैं। सलीमा के साथ काम करना बहुत अच्छा रहेगा और हम इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भारतीय महिला हॉकी टीम
गोलकीपर– सविता, बिचू देवी खारिबाम
डिफेंडर– उदित, ज्योति, वैष्णवी विठ्ठल फालके, सुशीला चानू पुखरबाम, इशिका चौधरी
मिडफील्डर– नेहा, सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टेम्पो, लालरेम्सियामी
फॉरवर्ड– नवनीत कौर (उप कप्तान), प्रीती दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग