7वें चरण के बाद विनेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा
पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (4114) ने बीजेपी के योगेश कुमार (3900) पर 214 वोटों की बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे राउंड में योगेश ने बाजी पलट दी और वह आगे निकल गए। इसके बाद छह चरण तक योगेश कुमार आगे रहे, लेकिन 7वें चरण में विनेश फोगाट ने बड़ा उलटफेर करते हुए 38 वोटों की मामूली बढ़त हासिल की और फिर 8वें चरण में बढ़त को हजारों में पहुंचा दिया। इसके बाद विनेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने 15वें और आखिरी चरण में 6015 वोटों से जीत दर्ज की।विनेश को मिले 65080 मत
विनेश फोगाट (कांग्रेस) – 65080 (6015 मतों से जीतीं) योेगेश कुमार (भाजपा) – 59065 (6015 मतों से हारे)इन 10 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त
सुरेंद्र लाठर (इंडियन नेशनल लोकदल) अमरजीत ढांडा (जननायक जनता पार्टी) कविता रानी (आम आदमी पार्टी) बिजेंद्र कुमार (निर्दलीय) कोच जसवीर सिंह अहलावत (निर्दलीय) रामरतन (निर्दलीय) अमित शर्मा (निर्दलीय) प्रेम (निर्दलीय) जोगी सुनील (राष्ट्रीय गरीब दल)
इंद्रजीत (निर्दलीय)