जुलाना सीट पर चार चरण की गिनती पूरी
जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरण में वोटों की गिनती होनी है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, अभी तक चार चरण पूरे हुए हैं। जिसमें भाजपा प्रत्याशी योगेश कुमार सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट हैं, जबकि तीसरे स्थान पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर हैं।जुलाना सीट पर कौन आगे कौन पीछे
योेगेश कुमार (भाजपा) – 19218 (3641 मतों से आगे) विनेश फोगाट (कांग्रेस) – 15577 (3641 मतों से पीछे) सुरेंद्र लाठर (इंडियन नेशनल लोकदल) – 1508 अमरजीत ढांडा (जननायक जनता पार्टी) – 517 कविता रानी (आम आदमी पार्टी) – 143 बिजेंद्र कुमार (निर्दलीय) – 49 कोच जसवीर सिंह अहलावत (निर्दलीय) – 32 रामरतन (निर्दलीय) – 29 अमित शर्मा (निर्दलीय) – 24 प्रेम (निर्दलीय) – 21
जोगी सुनील (राष्ट्रीय गरीब दल) – 16 इंद्रजीत (निर्दलीय) – 10 नोटा – 49