Vinesh Phogat की जुलाना विधानसभा सीट
हरियाणा चुनाव के बाद इस बार सबकी नजरें जुलाना सीट के परिणाम पर टिकी हैं। इस सीट से पेरिस ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते फाइनल से डिस्क्वॉलीफाई हुई, जुलाना की बहू विनेश के लिए इस सीट से जीत आसान नहीं है। पिछले चुनाव में कांग्रेस यहां करीब 12 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे नंबर पर रही थी, लेकिन इस बार विनेश के प्रति पूरे देश की देश सहानुभूति उनकी जीत को आसान बना सकती है।भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक राम निवास हुड्डा की महम सीट
महम विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू ने बाजी मारी थी। वहीं कांग्रेस दूसरे तो बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी, लेकिन इस बार बीजेपी के टिकट पर खड़े भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक राम निवास हुड्डा और कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के बीच टक्कर का मुकाबला है। लेकिन, दीपक राम निवास हुड्डा के लिए जीत राह कठिन मानी जा रही है। यह भी पढ़ें