अन्य खेल

हरमनप्रीत सिंह बने FIH प्लेयर ऑफ द ईयर तो पीआर श्रीजेश को गोलकीपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को साल 2024 के “प्लेयर ऑफ द ईयर” के खिताब से सम्मानित किया गया है, जबकि पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश को “गोलकीपर ऑफ द ईयर” के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 12:10 pm

lokesh verma

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को साल 2024 के “प्लेयर ऑफ द ईयर” के खिताब से सम्मानित किया गया है, जबकि पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश को “गोलकीपर ऑफ द ईयर” के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ये पुरस्कार शुक्रवार को ओमान में 49वें एफआईएच स्टेच्युटरी कांग्रेस में आयोजित एक भव्य समारोह में दिए गए। विजेताओं की घोषणा एक विशेषज्ञ पैनल, नेशनल एसोसिएशन्स की ओर से संबंधित राष्ट्रीय टीमों के कप्तानों और कोचों के साथ फैंस और मीडिया द्वारा डाले गए वोट की गिनती के बाद की गई।
हरमनप्रीत सिंह ने सभी पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। पेरिस 2024 ओलंपिक में हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल किए, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी गोल शामिल थे। भारत ने इस मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक पदक जीता। टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारतीय टीम ने 41 साल बाद पदक जीता था और हरमनप्रीत टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने पहले भी 2020-21 और 2021-22 में यह अवॉर्ड जीता था, लेकिन इस बार कप्तान के रूप में देश को ओलंपिक में पदक दिलाकर यह खिताब उनके लिए और खास हो गया।

हरमन बोले- पत्नी और बेटी के सामने अवॉर्ड पाना बहुत खास 

हरमनप्रीत ने कहा कि मैं एफआईएच का धन्यवाद करना चाहता हूं। ओलंपिक के बाद घर वापस जाना और इतने सारे लोगों का स्वागत पाना बहुत खास था। मैं अपने सभी टीम साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि उनके बिना यह संभव नहीं था। हॉकी इंडिया का भी धन्यवाद, जो हमें हर स्तर पर सफल होने के मौके देता है। मेरी पत्नी और बेटी यहां हैं, और उनके सामने यह अवॉर्ड पाना मेरे लिए बहुत खास है।

श्रीजेश बोले- आज मैं बहुत खुश हूं

 वहीं, श्रीजेश ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। मेरे खेल करियर के अंतिम सम्मान के लिए धन्यवाद। जैसा कि ज्यादातर लोग जानते हैं, पेरिस 2024 मेरे देश के लिए खेला गया आखिरी टूर्नामेंट था और मैं हॉकी इंडिया को सभी वर्षों के लिए दिए गए समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह पुरस्कार पूरी तरह से मेरी टीम, डिफेंस का है, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि अधिकांश अटैक मुझ तक नहीं पहुंचे और मिडफील्डर और फॉरवर्ड जिन्होंने मेरे द्वारा किए गए गोलों की तुलना में अधिक गोल करके मेरी गलतियों को कवर किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / हरमनप्रीत सिंह बने FIH प्लेयर ऑफ द ईयर तो पीआर श्रीजेश को गोलकीपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.