भारतीय खिलाड़ियों के साथ ये भी होड़ में
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 हॉकी टूर्नामेंट में 8 मैचों में 10 गोल किए थे और पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में शीर्ष गोल स्कोरर के रूप में अपना अभियान समाप्त किया था। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए न्यूजीलैंड के थिएरी ब्रिंकमैन, नीदरलैंड्स के जोएप डी मोल, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस के साथ होड़ में हैं। वहीं, गोलकीपर ऑफ द ईयर की दौड़ में पूर्व भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ नीदरलैंड्स के पिरमिन ब्लाक, स्पेन के लुइस कैलज़ादो, जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो इस पुरस्कार के अन्य दावेदार हैं।