अन्य खेल

युवा ड्राइवर की दर्दनाक मौत, आधे घंटे में ही हार गया जिन्दगी की रेस

22 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया ये प्रतिभाशाली युवा।

Sep 01, 2019 / 02:36 pm

Manoj Sharma Sports

बेल्जियम। बेल्जियम ग्रां प्री रेस के दौरान एक युवा और प्रतिभाशाली ड्राइवर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। महज 22 साल के फॉर्मूला टू ड्राइवर एंथोनी ह्यूबर्ट की दुर्घटना में मौत होने के बाद से हर कोई सकते में है।

एंथोनी की मौत की पुष्टि स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडी ( एफआईए ) ने की। एफआईए के मुताबिक एंथोनी ने दुर्घटना के लगभग आधे घंटे में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एंथोनी की कार बैरियर से टकरा गई थी जिसके बाद उनके पीछे चल रहे कई रेसर इसकी चपेट में आ गए दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

एंथोनी 19 की कार चला रहे थे। रेस के दौरान उन्हें बेहद गंभीर चोट लगी और वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना में कार नंबर 12 के ड्राइवर गुएलिनियो भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई।

एफआईए ने कहा है कि वह इस मामले की विस्तृत जांच करेंगी। इस हादसे के बाद कई लोगों ने दुख प्रकट किया है।

Hindi News / Sports / Other Sports / युवा ड्राइवर की दर्दनाक मौत, आधे घंटे में ही हार गया जिन्दगी की रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.