अन्य खेल

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट ने आखिर ले ही लिया बड़ा फैसला

भारत की जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया है।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 07:25 pm

satyabrat tripathi

Dipa Karmakar: भारत की जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। रियो डी जेनेरियो ओलंपिक 2016 में महज मामूली अंतर कांस्य पदक से चूकने वाली 31 वर्षीय दीपा ने कहा, काफी सोच विचार और चिंतन के बाद मैंने प्रतिस्पर्धी जिम्नास्टिक से संन्यास का फैसला किया है। यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन महसूस करती हूं कि मैंने सही समय पर फैसला लिया। जहां तक मुझे याद है कि जिम्नास्टिक मेरे जीवन के केंद्र में रहा है। मैं उतार चढ़ाव के बीच हर लम्हे की आभारी हूं। 
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में कहा, मुझे पांच साल की वो दीपा याद आती है, जिसको बोला था कि फ्लैट फीट की वजह से वह कभी जिम्नास्ट नहीं बन सकती। आज मुझे अपनी अचीवमेंट को देखकर बहुत गर्व होता है। इंडिया को वर्ल्ड स्टेज पर रिप्रजेंट करना और मेडल जीतना, रियो डी जेनेरिया ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट में परफॉर्म करना, मेरे करियर का सबसे यादगार क्षण रहा है। 
यह भी पढ़ें
श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा बदलाव, सनथ जयसूर्या को दी बड़ी जिम्मेदारी

Hindi News / Sports / Other Sports / ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट ने आखिर ले ही लिया बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.