अन्य खेल

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हार गया कैंसर से जंग, मौत के बाद खेल जगत में मातम का माहौल

Thierry Jacob Death From Cancer: पूर्व फ्रांसीसी वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर थिएरी जैकब की लंग कैंसर से मौत हो गई है, जिसके बाद खेल जगत में शोक का माहौल है। उनके गृह नगर कैलाइस के मेयर ने 59 वर्षीय बॉक्सर के निधन की जानकारी दी है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 10:27 am

lokesh verma

Thierry Jacob Death From Cancer: फ्रांस के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर थिएरी जैकब लंबे समय से लंग कैंसर से जूझ रहे थे। 59 वर्षीय पूर्व बॉक्सर लंग कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए और शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कहा। उनके निधन की जानकारी उनके गृह नगर कैलाइस के मेयर ने जैसे ही दी, वैसे ही फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि थिएरी जैकब ने कैलाइस में ही अपने फैंस के सामने मैक्सिको के महान बॉक्सर डेनियल जारागोजा को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन सुपर वेटमवेट खिताब जीता था।

39-6 के रिकॉर्ड के साथ रिटायर हुए जैकब

बता दें कि थिएरी जैकब 1984 में प्रोफेशनल बॉक्सर बने थे और एक दशक में 39-6 के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद रिटायर हुए। उन्होंने 1987 में IBF वेटमवेट खिताब के लिए चुनौती पेश की, लेकिन केल्विन सी ब्रूक्स के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्हें यूरोपीय खिताब के मुकाबले में फैब्रिस बेनिचौ और फिर IBF जूनियर फेदर वेट खिताब के मुकाबले में जोस सनाब्रिया के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें

द ग्रेट खली और जॉन सीना जैसों के छक्के छुड़ाने वाले मशहूर WWE रेसलर के निधन से दौड़ी शोक की लहर

चौथे प्रयास में थिएरी जैकब को मिली सफलता

थिएरी जैकब ने 1990 में अपने चौथे प्रयास में ड्यूक मैकेंजी को हराकर यूरोपीय वेटम वेट खिताब जीतकर इतिहास रचा था। उन्होंने विन्सेन्जो पिकार्डो के खिलाफ भी अपने खिताब को बरकरार रखा। इसके बाद मार्च 1993 में मैक्सिको के महान बॉक्सर डेनियल जारागोजा को डब्ल्यूबीसी जूनियर फेदर वेट में हराकर खिताब अपने नाम किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हार गया कैंसर से जंग, मौत के बाद खेल जगत में मातम का माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.