39-6 के रिकॉर्ड के साथ रिटायर हुए जैकब
बता दें कि थिएरी जैकब 1984 में प्रोफेशनल बॉक्सर बने थे और एक दशक में 39-6 के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद रिटायर हुए। उन्होंने 1987 में IBF वेटमवेट खिताब के लिए चुनौती पेश की, लेकिन केल्विन सी ब्रूक्स के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्हें यूरोपीय खिताब के मुकाबले में फैब्रिस बेनिचौ और फिर IBF जूनियर फेदर वेट खिताब के मुकाबले में जोस सनाब्रिया के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यह भी पढ़ें