अन्य खेल

Paris Diamond League में भारतीय एथलीट साबले और जेना का निराशाजनक प्रदर्शन

Paris Diamond League: भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। धावक अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में छठे स्थान पर रहे तो वहीं ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय भाला फेंक एथलीट किशोर जेना आठवें स्थान पर रहे।

नई दिल्लीJul 09, 2024 / 11:45 am

lokesh verma

Paris Diamond League: भारतीय धावक अविनाश साबले ने रविवार को पेरिस डायमंड लीग 2024 में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में छठे स्थान पर रहे। हालांकि इस दौरान उन्होंने 8:09.91 मिनट के साथ अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़ा। उनका पिछला राष्ट्रीय रेकॉर्ड 8:11.20 मिनट था। इथियोपिया के अब्राहम 8: 02.36 मिनट के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर रहे।

किशोर जेना आठवें स्थान पर रहे

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय भाला फेंक एथलीट किशोर जेना अपने पहले प्रयास में 78.1 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 10 खिलाडिय़ों में आठवें स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर 85.91 मीटर के साथ शीर्ष स्थान पर रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Diamond League में भारतीय एथलीट साबले और जेना का निराशाजनक प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.