अन्य खेल

Paris Olympic 2024: भारत की एक और उम्मीद टूटी, क्वार्टर फाइनल में कोरिया की सू योन नैम से 6-4 के अंतर से हारीं दीपिका कुमारी

दीपिका कुमारी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई हैं। महिला व्यक्तिगत आर्चरी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दीपिका को कोरिया की तीरंदाज सू यो नेम ने 6-4 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 05:56 pm

Siddharth Rai

Deepika Kumari, Women’s archery in Paris Olympic 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स 2024 के आठवे दिन भारत को एक के बाद एक निराशा हाथ लग रही है। मनु भकर के बाद अब तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी प्री- क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में निराश किया है और वे कोरिया की सू योन से 6-4 से हार गई हैं। इसी के साथ दीपिका का पेरिस ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है।
पहले सेट में शानदार प्रदर्शन –
भारतीय तीरंदाज ने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 अंक बनाए, जबकि कोरिया की सू योन ने पहले सेट में 26 अंक प्राप्त किए। इस तरह दीपिका ने पहला सेट अपने नाम किया और 2-0 की बढ़त बनाई। लेकिन दूसरे सेट में कोरियाई खिलाड़ी ने पलट वार किया और 9, 10, 9 के शॉट खेलते हुए 28 अंक हासिल किए। जबकि दीपिका इस सेट में लड़खड़ा गईं। पहला शॉट 10 अंक का मारने के बाद उनका दुसर शॉट 6 और तीसरा शॉट 9 का रहा। इस तरह वे सिर्फ 25 का स्कोर ही बना पाई और यह सेट हार गईं।
दीपिका ने चौंकाया –
दूसरा सेट हारने के बाद स्कोर 2-2 हो गया। तीसरे सेट में सू योन ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 10, 9, 9 का स्कोर कर 28 का स्कोर किया। लेकिन दीपिका उन से एक कदम आगे निकली और 10, 9, 10 का स्कोर कर 29 अंक लेकर इस सेट को अपने नाम किया। दीपिका ने इस तरह वापसी करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई।
सू योन का पलट वार –
सू योन ने चौथे सेट में फिर वापसी की और 10, 9, 10 का स्कोर 29 अंक बनाए, जबकि दीपिका ने 10, 7, 10 का स्कोर कर 27 अंक बनाए। इस तरह सू योन ने चौथा सेट अपने नाम कर एक बार फिर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। पांचवें और निर्णायक सेट में सू योन ने शुरुआत और 10, 9, 10 का स्कोर कर 29 अंक बनाए, जबकि दीपिका ने 9, 9, 9 का स्कोर किया और 27 अंक ही बना सकीं। इस तरह सू योन ने पांचवां सेट जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस तरह महिला व्यक्तिगत वर्ग में दीपिका कुमारी की चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympic 2024: भारत की एक और उम्मीद टूटी, क्वार्टर फाइनल में कोरिया की सू योन नैम से 6-4 के अंतर से हारीं दीपिका कुमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.