मॉस्को। रूसी हैंकिंग ग्रुप फेंस बीयर्स ने मंगलवार को दावा किया कि उसने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) का डाटाबेस हैक किया है, जिससे पता चला है कि अमरीकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, उनकी बहन वीनस विलियम्स और रियो में चार गोल्ड जीतने वाली जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को बैन ड्रग्स लेने की इजाजत थी।
अगर यह दावा सच निकला तो इन खिलाडिय़ों के ओलंपिक पद छीने जा सकते हैं और इस स्थिति में भारत की जिमनास्ट दीपा करमाकर को कांस्य पदक मिल सकता है। हैकिंग साइट ने दावा किया है कि उसने अमरीकी एथलीटों से जुड़ी कई फाइलों मो हैक किया और इसके बाद इस सनसनीखेज बात का पता चला।
साइट ने ये भी दावा किया है कि वर्ल्ड की पूर्व नंबर.1 महिला टेनिस स्टार सेरेना को 2010, 2014 और 2015 में ऑक्सीकोडोन, हाइड्रोमोफरेन, प्रेडनीसोन और मिथाइलप्रेडनिसोलोन लेने की इजाजत थी। साइट ने यह भी दावा किया है कि सिमोन बाइल्स तो एक बार डोप टेस्ट में नाकाम भी हुई थीं लेकिन इसके बाद भी उन्हें बैन नहीं किया गया। सेरेना की बहन वीनस को 2010, 2012 और 2013 में प्रेडनिसोन, प्रेडनिसोलोन और ट्रायेमसिलोन जैसी दवाओं के सेवन की इजाजत थी।
अगर ‘फेंसी बीयर्स’ के दावे सच साबित होते हैं तब रियो का पूरा गेम बदला हुआ सा नज़र आता है, क्योंकि गोल्ड जीतने वाली अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन पर वेबसाइट ने जो आरोप लगाए हैं उसके हिसाब से उन पर कब का बैन लग जाना चाहिए था। अगर इस संभवना पर नजर डालें तो चौथे नंबर पर आईं भारत की दीपा करमाकर कांस्य पदक विजेता बन सकती है। रूस के हैकर्स के इन दावों से जो सनसनी पैदा हुई है उसे गंभीरता से लेने की तो जरूरत है लेकिन उसके आधार पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है।