अन्य खेल

World Chess Champion: गुकेश ने जीता वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब, ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा प्लेयर

18 साल के डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए चीन के डिंग लिरेन ने को 14वें गेम में 1-0 से हराया दिया। इसी के साथ गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 07:10 pm

Siddharth Rai

D Gukesh World Chess Champion: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चेस वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। गुकेश ने 14वें गेम में डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को हराते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। इसी के साथ 18 साल का यह भारतीय खिलाड़ी सबसे युवा वर्ल्ड चैम्पियन बन गया।
12 साल के बाद किसी भारतीय ने इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने 2012 में चेस वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। गुकेश यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं।
बुधवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में 68 चाल के बाद गुकेश को गेम ड्रॉ खेलना पड़ा था। तब स्कोर 6.5-6.5 से बराबरी पर था। गुकेश ने तीसरा, 11वां और 14वां गेम जीता। वहीं लिरेन ने पहला और 12वां गेम जीता। बाकी सभी गेम ड्रॉ रहे। उन्होंने लिरेन को 14वें गेम में से हराया। इसी के साथ स्कोर 7.5-6.5 हो गया और गुकेश चैंपियन बन गए।
गुकेश की वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की यात्रा पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई जब उन्होंने चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट जीतकर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई थी। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में फाबियानो कारूआना और हिकारू नाकामुरा की अमेरिकी जोड़ी को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन गुकेश ने सभी को पछाड़ते हुए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर शतरंज की दुनिया में तूफान मचा दिया था और इनमें आर प्रज्ञानानंदा भी शामिल थे। तब गुकेश की उम्र मात्र 17 साल थी। वह कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा प्लेयर थे।

Hindi News / Sports / Other Sports / World Chess Champion: गुकेश ने जीता वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब, ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा प्लेयर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.