अन्य खेल

कोच खिलाड़ियों को पिलाता था सांप का खून और कछुए का सूप, एथलीट लगा देते थे पदकों की झड़ी

चीनी लोगों के बारे में कहा जाता रहा है कि दुनिया में कोई भी कीड़ा, जानवर, पक्षी और सांप तक कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे वो खाते नहीं हैं। ऐसा ही एक कोच मा जुनरेन चीनी एथलीटों को ताकत और क्षमता के लिए सांप का खून और कछुए का सूप पिलाया करते थे।

नई दिल्लीJul 24, 2024 / 07:18 pm

Siddharth Rai

Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं। खेलों का यह महाकुंभ 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाएगा। ओलंपिक खेलों में चीन का हमेशा से दबदबा रहा है। इसकी बड़ी वजह उनकी डाइट है। चीन के एथलीटों के बारे में कहा जाता है कि वो तमाम ऐसी चीजें खाते हैं, जो दुनिया में कहीं और कोई खा ही नहीं सकता। गौरतलब है कि चीन के लोगों की फूड हैबिट्स बहुत अजीबोगरीब हैं।
चीनी लोगों के बारे में कहा जाता रहा है कि दुनिया में कोई भी कीड़ा, जानवर, पक्षी और सांप तक कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे वो खाते नहीं हैं। ऐसा ही एक कोच मा जुनरेन चीनी एथलीटों को ताकत और क्षमता के लिए सांप का खून और कछुए का सूप पिलाया करते थे।
जुनरेन चीन की मशहूर हस्ती थे। उनके द्वारा तैयार किए गए एथलीट जिस प्रतियोगिता में उतरते थे, उसमें धूम मचा देते थे। इन एथलीटों को ‘मा की फैमिली आॉर्मी’ के नाम से जाना जाता था। इन खिलाड़ियों ने उस समय कई ट्रैक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अपने इंड्यूरेंस और स्पीड से अंतरराष्ट्रीय खेल जगत को आश्चर्यचकित कर दिया था।
जुनरेन अपने एथलीटों को कड़ी ट्रेनिंग के साथ -साथ खतरनाक डाइट भी देते थे। जिसे वे सीक्रेट रेपिसी कहते थे। इस सीक्रेट रेपिसी के चलते उनके एथलीटों कि प्रदर्शन की क्षमता बढ़ जाती थी। सांप के खून और कछुए का सूप से एथलीटों कि क्षमता में गजब का इजाफा होता था। एथलीटों शानदार प्रदर्शन के चलते मा जुनरेन उस समय सबसे अधिक मांग वाले कोच बन गए थे। लेकिन सीक्रेट रेपिसी के चलते उनकी दुनिया भर में बदनामी हुई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / कोच खिलाड़ियों को पिलाता था सांप का खून और कछुए का सूप, एथलीट लगा देते थे पदकों की झड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.