जापानी खिलाड़ी अकाने आक्रमक खेल के साथ पहले गेम की शानदार शुरुआत की और 11-4 की बढ़ी बढ़त हासिल कर ली। मालविका ने गेम में वापसी करने के लिए अंक अर्जित करने का प्रयास किया। लेकिन काफी संघर्ष के बाद जापानी खिलाड़ी ने उन्हें पहले गेम में 21-10 से हरा दिया।
मालविका ने दूसरे गेम की शुरुआत में इस टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी को बराबर की टक्कर दी और 7-8 के स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को बड़ी बढ़त हासिल करने नहीं दी। लेकिन इसके बाद अकाने ने शानदार शॉट के साथ तीन अंक हासिल करते हुए स्कोर 11-7 कर दिया।
मालविका भी मैच को तीसरे गेम तक ले जाने के लिए इस बढ़त को कम करने के करीब पहुंच गईं और स्कोर को 15-19 तक पहुंचा दिया। आखिर में अकाने यामागुची ने 21-16 से जीत करते हुए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सेमीफाइनल में अकाने का मुकाबला हमवतन तोमोका मियाजाकी से होगा।
सेमीफाइनल में अकाने का मुकाबला हमवतन तोमोका मियाजाकी से होगा।