अन्य खेल

Paris Olympics 2024: दो माताओं का 28 साल पहले टूट गया था सपना, अब दोनों की बेटियों ने रच दिया इतिहास

Paris Olympics 2024 में ब्रिटेन की कैट शॉर्टमैन और लेजी थोर्प ने आर्टिस्टिक तैराकी में रजत पदक जीतकर अपनी मां का सपना पूरा कर दिया है। कैटी और लेजी की मां 28 साल पहले अटलांटा ओलंपिक में क्वालीफाई करने से चूक गई थीं, लेकिन अब दोनों की बेटियों ने ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 08:51 am

lokesh verma

Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदक का रंग भले ही अलग हो, लेकिन एक एथलीट के लिए उसकी महत्वत्ता कम नहीं होती। ब्रिटेन की कैटी शॉर्टमैन और लेजी थोर्प की जोड़ी भले ही स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई, लेकिन उसने आर्टिस्टिक तैराकी में रजत पदक जीतकर भी इतिहास रच दिया। ब्रिटेन ने पहली बार इस स्पर्धा में कोई पदक हासिल किया है। कैटी और लेजी ने इस पदक के साथ अपनी मां का भी सालों पुराना सपना पूरा कर दिया। इस स्पर्धा का गोल्ड चीन की जोड़ी वेंग और क्विनयेइ ने, जबकि कांस्य पदक नीदरलैंड्स की ब्रिजे डी ब्राउवर और नोर्जे ब्राउवर ने जीता।

दोनों की माएं 1996 में इतिहास रचने से चूकी थीं

कैटी और लेजी बचपन की दोस्त हैं। खास बात यह है कि दोनों की माएं भी बहुत अच्छी सहेलियां हैं। जिस स्पर्धा में कैटी और लेजी ने पदक जीता है, उसी स्पर्धा में 28 साल पहले उनकी माएं बहुत कम अंतर से 1996 अटलांटा ओलंपिक में क्वालीफाई करने से चूक गई थी और उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना भी टूट गया था।

ऐसा लगा, जैसे पदक हमने जीता है

कैटी की मां केरेन और लेजी की मां मारिया बेेटियों के पदक जीतने से काफी खुश हैं। केरेन ने कहा, मुझे वास्तव में ऐसा लग रहा है कि जैसे पदक मैंने और मारिया ने जीता है। हम दोनों जब ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, तो काफी दुखी हुए थे। वहीं, मारिया ने कहा, कैटी और लेजी, दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल हैं और दोनों बचपन की सहेलियां हैं। उन्हें देखकर हमें अपने दिन याद आते हैं।
यह भी पढ़ें

क्रिकेटर के बेटे राय बेंजामिन ने पेरिस में रचा इतिहास, 2 गोल्ड जीतकर बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

फंड की कमी थी, लेकिन कभी हार नहीं मानीं

पेरिस ओलंपिक तक का सफर केटी और लेजी के लिए आसान नहीं रहा। पेरिस ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए उनके पास फंड की कमी थी। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। केटी ने कहा, हमारे पास तैयारी करने के लिए अच्छी सुविधाएं नहीं थी। हालांकि उम्मीद है कि हमारे पदक जीतने के बाद अब ब्रिटेन में इस स्पर्धा पर भी ध्यान दिया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics 2024: दो माताओं का 28 साल पहले टूट गया था सपना, अब दोनों की बेटियों ने रच दिया इतिहास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.