अन्य खेल

ब्राजीलियन सर्फर ने हवा में उड़कर मनाया जीत का जश्न, कुछ ही घंटों में मिले 6 मिलियन से ज्यादा लाइक, आपने देखा क्‍या

Brazilian Surfer Gabriel Medina Photo Viral: पेरिस ओलंपिक 2024 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो में मेडिना जश्न मना रहे हैं, इस दौरान वे हवा में हैं, जिससे लग रहा है कि वे उड़ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘मैजिकल’ कह रहे हैं।

नई दिल्लीAug 01, 2024 / 11:13 am

lokesh verma

Brazilian Surfer Gabriel Medina Photo Viral: पेरिस ओलंपिक 2024 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर ओलंपिक में पुरुषों के सर्फिंग राउंड-3 में हिस्सा ले रहे ब्राजील के सर्फर गैब्रियल मेडिना की है। इस तस्वीर को मशहूर फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने खींचा है। उन्होंने मेडिना को हवा में सर्फिंग करते हुए कैप्चर किया और यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। 

हवा में उड़ते आए नजर

जैसे ही सर्फर मेडिना ने ये तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट में डाली, इसको 60 लाख से ज्यादा लाइक मिल गए। फोटो में मेडिना जश्न मना रहे हैं, इस दौरान वे हवा में हैं, जिससे लग रहा है कि वे उड़ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘मैजिकल’ कह रहे हैं। टाइम्स मैगजीन ने भी इस फोटो की सराहना की और इसे 2024 की सबसे बेहतरीन फोटो में शामिल किया।
यह भी पढ़ें

भारत की झोली में आज गोल्‍ड समेत आ सकते हैं कई मेडल, नोट कर लें 1 अगस्त का पूरा शेड्यूल

काफी मुश्किल था फोटो लेना

ब्रोइलेट ने इस तस्वीर के पीछे की कहानी बताई। उन्होंने बताया कि ये तस्वीर उस वक्त ली गई जब मेडिना हवा में अपने दाहिने हाथ से बोर्ड को थामे हुए आकाश की ओर इशारा कर रहे थे। ब्रोइलेट ने कहा कि मैं खुद भी इस तस्वीर को देखकर हैरान हूं। लहरें काफी ऊंची थीं, ऐसे परिस्थितियों में फोटो कैप्चर करना मुश्किल होता है। लेकिन मैंने इस कंडिशन का फायदा उठाते हुए चार तस्वीरें लीं, जिनमें से एक यह शानदार शॉट थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / ब्राजीलियन सर्फर ने हवा में उड़कर मनाया जीत का जश्न, कुछ ही घंटों में मिले 6 मिलियन से ज्यादा लाइक, आपने देखा क्‍या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.