25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्य खेल

VIDEO: महिला बॉक्सर इमान खलीफ औरत है या आदमी? जानिए पूरे मामले की सच्चाई

Boxer Imane Khalif: अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ की एक लीक मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा किया है कि उनके शरीर में पुरुषों के जैविक लक्षण पाए गए हैं। इमान के शरीर में XY गुणसूत्र, आंतरिक अंडकोष और माइक्रोपेनिस जैसी विशेषताएं पाई गई हैं, जो आमतौर पर पुरुषों में होती हैं।

Google source verification

Boxer Imane Khalif: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ एक नए विवाद के केंद्र में हैं। एक लीक मेडिकल रिपोर्ट में इमान के शरीर में पुरुषों के जैविक लक्षण पाए गए हैं, जिससे उनके जेंडर और एथलेटिक एलिजिबिलिटी पर सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमान के शरीर में XY गुणसूत्र, आंतरिक अंडकोष और माइक्रोपेनिस जैसी विशेषताएं पाई गई हैं, जो आमतौर पर पुरुषों में देखी जाती हैं।

इस वीडियो में हम चर्चा करेंगे कि इस विवाद के क्या संभावित परिणाम हो सकते हैं, क्या इमान खलीफ का ओलंपिक गोल्ड मेडल खतरे में है और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) इस मामले में किस तरह का कदम उठा सकती है। क्या जेंडर पहचान और एथलेटिक एलिजिबिलिटी के नए मानक तय किए जाएंगे? जानिए इस पूरे मामले की सच्चाई और आगे की राह।