scriptबर्थ-डे विशेष: पहली भारतीय एथलीट जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीता | Patrika News
अन्य खेल

बर्थ-डे विशेष: पहली भारतीय एथलीट जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीता

अंजू बॉबी जॉर्ज ऐसी पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीता, उन्होंने 2003 पेरिस मीट में कांस्य जीता था।

Apr 19, 2018 / 01:27 pm

Akashdeep Singh

anju bobby george first athletics medal winner
1/5

अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा था। इस उपलब्धि के साथ वह पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिसने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 6.70 मीटर की छलांग लगाते हुए पदक जीता। 2005 में IAAF विश्व एथलेटिक्स फाइनल में उन्होंने रजत पदक जीता, इस प्रदर्शन को वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन मानती हैं।

anju bobby george long jump athlete
2/5

उन्होंने 2004 के एथेंस ओलंपिक में भाग लिया लेकिन पदक जीतने में असफल रहीं। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भी भाग लिया लेकिन अपने तीनों प्रयासों में फाउल के चलते वह महिला लंबी कूद प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं।

padamshree anju bobby george
3/5

2002-2003 में उन्हें भारत सरकार ने खेल के प्रख्यात व्यक्तियों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया तथा 2002-2004 में विश्व एथलेटिक मीट में उनकी सफलता के बाद उन्हें खेल के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया। 2004 में उन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

anju bobby george husband
4/5

अंजू का विवाह रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज से हुआ जो ट्रिपल जंप में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन और उनके कोच भी रहे हैं। अंजू कस्टम विभाग में कार्यरत है। वह बेंगलौर में रहती हैं और वह प्रशिक्षण भी वही से प्राप्त करती हैं। रोबर्ट बॉबी जॉर्ज को अंजू के कोच के तौर पर द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।

anju bobbu george family
5/5

अंजू की सफलता का श्रेय उनके पति और कोच रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज को जाता है, जो अंजू के अनुसार उनकी क्षमता को बाहर लाने और लक्ष्य प्राप्त करने में उनकी सबसे ज्यादा सहायता करते हैं। बॉबी जो स्वयं एक मैकेनिकल इंजीनियर और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन हैं, ने अंजू का पूर्णकालिक कोच बनने के लिए 1998 में अपने करियर को समाप्त कर दिया। वह एक प्रतिष्ठित खेल परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके छोटे भाई जिम्मी जॉर्ज एक प्रसिद्ध वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं। अंजू बॉबी के एक बेटा भी हैं जिसका नाम उन्होंने ऐरोन जॉर्ज रखा है।

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Other Sports / बर्थ-डे विशेष: पहली भारतीय एथलीट जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.