अन्य खेल

‘तुम हारी नहीं हो, हराया गया है’, विनेश के संन्यास पर ये क्या बोल गए बजरंग, साक्षी ने गुस्से में कही ये बात

विनेश के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए, टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडिलिस्ट बजरंग पुनिया ने एक्स पर पोस्ट किया, “विनेश, आप हारी नहीं है, आपको हराया गया है।”

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 01:34 pm

Siddharth Rai

Bajrang Punia, Vinesh Phogat Disqualification: ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडिलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन और बाद में उनके संन्यास के फैसले पर दुख व्यक्त किया है। 29 वर्षीय विनेश को बुधवार को 50 किग्रा वर्ग के गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।
विनेश के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए, टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडिलिस्ट बजरंग पुनिया ने एक्स पर पोस्ट किया, “विनेश, आप हारी नहीं है, आपको हराया गया है।” उन्होंने आगे लिखा, “हमारे लिए हमेशा आप विजेता ही रहेंगी, आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हो।” खेल के मैदान में दिल टूटने के बाद विनेश ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की।
विनेश ने लिखा, “मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई। कृपया मुझे, आपके सपनों और मेरी हिम्मत को माफ कर दें, सब कुछ टूट गया है।” इसमें आगे लिखा था, “अब मुझमें और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं आप सभी की ऋणी रहूंगी। मुझे माफ कर दें।”
रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडिलिस्ट पहलवान साक्षी ने भी विनेश के संन्यास लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विनेश का हौसला बढ़ाया और उनके जज्बे को सलाम किया। साक्षी ने एक्स पर पोस्ट किया, “विनेश तुम नहीं हारी, हर वो बेटी हारी है, जिनके लिए तुम लड़ी और जीती। ये भारत देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पर आपके संघर्ष और जज्बे को सलाम।”
विनेश ने मंगलवार को ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया था। टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी की कहानी दिल टूटने के साथ समाप्त हुई। पेरिस ओलंपिक के फाइनल मैच से पहले उनका वजन अधिक पाया गया और उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
विनेश का वजन 50 किलोग्राम की सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया और इस तरह उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के अनुसार उन्हें अंतिम स्थान दिया गया। विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर अपना कम से कम सिल्वर पक्का कर लिया था लेकिन ओलंपिक नियमों के कारण उन्हें मेडल की दौड़ से बाहर होना पड़ा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / ‘तुम हारी नहीं हो, हराया गया है’, विनेश के संन्यास पर ये क्या बोल गए बजरंग, साक्षी ने गुस्से में कही ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.