scriptनेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीता स्वर्ण पदक | Avinash Sable won gold medal in 3000m steeplechase at National Inter State Athletics Championship | Patrika News
अन्य खेल

नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीता स्वर्ण पदक

एशियाई खेलों के चैंपियन अविनाश साबले भले ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दूर रहे लेकिन उन्होंने अपने ही मीट रिकॉर्ड में सुधार करते हुए शनिवार को 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा जीतने में कामयाबी हासिल की।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 10:28 am

lokesh verma

Avinash Sable
एशियाई खेलों के चैंपियन अविनाश साबले भले ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दूर रहे लेकिन उन्होंने अपने ही मीट रिकॉर्ड में सुधार करते हुए शनिवार को यहां 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा जीतने में कामयाबी हासिल की। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अविनाश साबले ने 8:31.75 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 2019 में लखनऊ में बनाए गए 8:33.19 के अपने पिछले मीट रिकॉर्ड में सुधार किया। 29 वर्षीय एथलीट के पास 8:11.20 के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। वहीं, सुमित कुमार ने 8:46.93 के समय के साथ रजत जबकि शंकर स्वामी ने 8:47.05 के समय के साथ कांस्य जीता।

ऊंची कूद में सर्वेश ने तेजस्विन को पीछे छोड़ा

ऊंची कूद में सर्वेश कुशारे ने सीजन का शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 2.25 मीटर के छह साल पुराने मीट रिकॉर्ड की बराबरी की और रोड टू पेरिस रैंकिंग (29वें स्थान पर) में अपनी स्थिति को और मजबूत किया। उन्होंने तेजस्विन शंकर (2.21 मीटर) को पीछे छोड़ा। जेसी संदेश ने 2.18 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।

शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर को स्वर्ण

पुरुषों के शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर ने अपने आखिरी प्रयास में 19.93 मीटर के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता।

Hindi News/ Sports / Other Sports / नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीता स्वर्ण पदक

ट्रेंडिंग वीडियो