डाइनिंग एरिया की है यह तस्वीर-
हालांकि वायरल हो रही तस्वीर को गौर से देखने पर यह संदेह होता है कि जिस तरह का मैसेज फैल रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है। बताते चले कि यह तस्वीर इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई गेम्स की है। जहां एथलीटों के बनाए गए डाइनिंग एरिया में भारतीय एथलीटों के साथ-साथ खेल मंत्री राठौड़ भी नजर आ रह है।
वायरल तस्वीर की हकीकत-
इस वायरल हो रही तस्वीर के साथ की दो और तस्वीरें अब सामने आ चुकी है। जो यह बताती है कि राठौड़ किसी एथलीट के लिए नहीं बल्कि अपने लिए नास्ते का प्लेट लेकर डाइनिंग एरिया में खड़े थे। ऊपर दी जा रही तस्वीर में आप देखेंगे कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने लिए खाने का सामान ले रहे हैं। ये इस कड़ी की पहली तस्वीर है। दूसरी तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें राठौड़ भारतीय एथलीटों के टेबल के पास खड़े है। जिसे देखकर यह कहा जा रहा है कि वो भारतीय एथलीटों को खाना परोस रहे है।
तीसरी तस्वीर खोल देती है पूरी कहानी –
इस कड़ी की तीसरी तस्वीर जो ऊपर दी गई है, उसमें खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भारतीय एथलीटों के साथ बैठ कर खाना खा रहे है। साफ है कि खाने की प्लेट के साथ राठौड़ की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो उन्होंने एथलीटों के लिए बल्कि खुद अपने लिए उठाया है। हालांकि वायरल हो रहे मैसेज से इतर बात निसंदेह राठौड़ का यह प्रयास काफी सराहनीय है। वो जिस तरह से भारत से बाहर भी भारतीय एथलीटों के लिए समय निकाल रहे है, वो प्रशंसनीय है। लेकिन किसी तस्वीर के साथ गलत संदेश फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित करना गलत है।
तस्वीर पर संदेह के कारण-
इस तस्वीर पर संदेह गहराने का सबसे बड़ा कारण यह है कि लगभग सभी खेल आयोजनों में एथलीटों के डाइनिंग एरिया में बफे सिस्टम होता है। मतलब कि खाने की सभी साम्रगियों को कतार में लगाया जाता है। जहां जाकर सभी एथलीट खुद से अपने प्लेट में इच्छानुसार भोज्यपदार्थ लेते है। फिर आस-पास में लगे टेबल पर बैठ कर खाते है। ऐसे सिस्टम में परोसे जाने का कोई सिस्टम नहीं होता है।