अन्य खेल

क्या खेल मंत्री राठौड़ ने सच में भारतीय एथलीटों को परोसा था नाश्ता, जानें वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में राठौड़ भारतीय एथलीटों को नाश्ता परोसते दिख रहे है। जानें क्या है इसकी सच्चाई…

Aug 29, 2018 / 12:39 pm

Prabhanshu Ranjan

क्या खेल मंत्री राठौड़ ने सच में भारतीय एथलीटों को परोसा था नाश्ता, जानें वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने हाथ में नास्ते का प्लेट लिए भारतीय एथलीटों के साथ दिख रहे हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर के साथ यह संदेश फैल रहा है कि राठौड़ ने भारतीय एथलीटों को नास्ता परोसा। राठौड़ को उनके इस काम के लिए जमकर तारीफ की जा रही है। कई नामी शख्सियतों ने भी राठौड़ की इस तस्वीर को शेयर करते हुए उनके काम की सराहना की।

डाइनिंग एरिया की है यह तस्वीर-
हालांकि वायरल हो रही तस्वीर को गौर से देखने पर यह संदेह होता है कि जिस तरह का मैसेज फैल रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है। बताते चले कि यह तस्वीर इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई गेम्स की है। जहां एथलीटों के बनाए गए डाइनिंग एरिया में भारतीय एथलीटों के साथ-साथ खेल मंत्री राठौड़ भी नजर आ रह है।

वायरल तस्वीर की हकीकत-
इस वायरल हो रही तस्वीर के साथ की दो और तस्वीरें अब सामने आ चुकी है। जो यह बताती है कि राठौड़ किसी एथलीट के लिए नहीं बल्कि अपने लिए नास्ते का प्लेट लेकर डाइनिंग एरिया में खड़े थे। ऊपर दी जा रही तस्वीर में आप देखेंगे कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने लिए खाने का सामान ले रहे हैं। ये इस कड़ी की पहली तस्वीर है। दूसरी तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें राठौड़ भारतीय एथलीटों के टेबल के पास खड़े है। जिसे देखकर यह कहा जा रहा है कि वो भारतीय एथलीटों को खाना परोस रहे है।

rathore

तीसरी तस्वीर खोल देती है पूरी कहानी –
इस कड़ी की तीसरी तस्वीर जो ऊपर दी गई है, उसमें खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भारतीय एथलीटों के साथ बैठ कर खाना खा रहे है। साफ है कि खाने की प्लेट के साथ राठौड़ की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो उन्होंने एथलीटों के लिए बल्कि खुद अपने लिए उठाया है। हालांकि वायरल हो रहे मैसेज से इतर बात निसंदेह राठौड़ का यह प्रयास काफी सराहनीय है। वो जिस तरह से भारत से बाहर भी भारतीय एथलीटों के लिए समय निकाल रहे है, वो प्रशंसनीय है। लेकिन किसी तस्वीर के साथ गलत संदेश फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित करना गलत है।

तस्वीर पर संदेह के कारण-
इस तस्वीर पर संदेह गहराने का सबसे बड़ा कारण यह है कि लगभग सभी खेल आयोजनों में एथलीटों के डाइनिंग एरिया में बफे सिस्टम होता है। मतलब कि खाने की सभी साम्रगियों को कतार में लगाया जाता है। जहां जाकर सभी एथलीट खुद से अपने प्लेट में इच्छानुसार भोज्यपदार्थ लेते है। फिर आस-पास में लगे टेबल पर बैठ कर खाते है। ऐसे सिस्टम में परोसे जाने का कोई सिस्टम नहीं होता है।

Hindi News / Sports / Other Sports / क्या खेल मंत्री राठौड़ ने सच में भारतीय एथलीटों को परोसा था नाश्ता, जानें वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.