अन्य खेल

Arctic Open 2024: पीवी सिंधु का खराब प्रदर्शन जारी, पहले दौर में ही बाहर हुई, मालविका बंसोड़ क्वार्टरफाइनल में

पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद पीवी सिंधु का यह पहला टूर्नामेंट था। सिंधु ने पहले गेम में शुरुआती बढ़त हासिल की। लेकिन इसके बाद वह लय बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 03:32 pm

Siddharth Rai

PV sindhu, Arctic Open 2024: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आर्कटिक ओपन 2024 के शुरुआती दौर में कनाडा की मिशेल ली से हाकर बाहर हो गईं हैं। वहीं उनकी हमवतन मालविका बंसोड़ ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के मंगलवार को 37 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को कनाडा की मिशेल ली से 16-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद पीवी सिंधु का यह पहला टूर्नामेंट था। सिंधु ने पहले गेम में शुरुआती बढ़त हासिल की। लेकिन इसके बाद वह लय बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं, मिशेल ने शानदार शॉट्स के साथ अंक अर्जित किए और पहला गेम 21-16 से जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में मिशेल ने लगातार अंक अर्जित करते हुए 21-10 से आसान जीत दर्ज की।
वहीं महिला एकल के एक अन्य मैच में मालविका बंसोड़ ने चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-19, 24-22 हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। प्री-क्वार्टर में मालविका का सामना थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से होगा। इसके अलावा आकर्षी कश्यप ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में जर्मनी की यवोन ली को सीधे गेम में 21-19, 21-14 से मात देकर दूसरे राउंड में जगह बनाई।
पुरुष एकल के क्वालीफायर मुकाबले में किरण जॉर्ज फ्रांस के लुकास क्लेयरबाउट को 21-16, 13-21, 21-19 से हराकर पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

Hindi News / Sports / Other Sports / Arctic Open 2024: पीवी सिंधु का खराब प्रदर्शन जारी, पहले दौर में ही बाहर हुई, मालविका बंसोड़ क्वार्टरफाइनल में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.