अन्य खेल

2024 Paris Olympics: कनाडा की 17 वर्षीय तैराक समर मैकिंटोश ने अपनी आदर्श को पीछे छोड़ जीता गोल्‍ड मेडल

2024 Paris Olympics: केटी लेडेकी की तस्वीरें अपने कमरे की दीवारों पर टांगकर उन्‍हें अपना आदर्श मानने वाली कनाडा की 17 वर्षीय तैराक समर मैकिंटोश ने उनको ही पछाड़कर 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में गोल्‍ड मेडल जीता है।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 09:20 am

lokesh verma

2024 Paris Olympics: कनाडा की 17 वर्षीय तैराक समर मैकिंटोश ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह अपनी आदर्श कैटी लेडेकी को स्वीमिंग पूल में पीछे छोड़ देंगी। पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से मैकिंटोश तैराकी की नई सनसनी बनकर उभरी हैं। उन्होंने पेरिस में 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले और 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। एक वक्त ऐसा था जब मैकिंटोश अपने कमरे की दीवारों पर अमरीका की स्टार तैराक कैटी लेडेकी की तस्वीरें टांगा करती थीं और अब पेरिस ओलंपिक में वे हर स्पर्धा में उन्हें ही पीछे छोड़ कर खुद का दबदबा कायम कर रही हैं।

लेडेकी के साथ प्रतिस्पर्धा करना सम्मान की बात

मैकिंटोश ने एक साक्षात्कार में कहा, लेडेकी के साथ प्रतिस्पर्धा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। जब भी मैं उनके साथ रेस करती हूं तो मुझे तैराकी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है। हालांकि शुरुआत में मैं लेडेकी से मुकाबले को लेकर थोड़ी नर्वस थी। कुछ साल पहले की बात करें तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं और लेडेकी एक साथ एक ही स्पर्धा में मुकाबला करेंगे।

मां के पदचिन्हों पर चलकर तैराकी को चुना

आठ साल की उम्र में मैकिंटोश के सामने दो रास्ते थे या तो वह अपनी मां के पदचिन्हों पर चलते हुए तैराकी को चुने या फिर अपनी बहन ब्रूक के जैसे फिगर स्केटर बने। मैकिंटोश की मां जिल 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में कनाडा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने मां का अनुसरण करना सही समझा।
यह भी पढ़ें

मेरी जान को खतरा था… इस महिला मुक्केबाज ने रोते हुए सिर्फ 46 सेकंड में छोड़ दिया रिंग

रेस ऑफ द सेंचुरी में निकली आगे

400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा को इस ओलंपिक में रेस ऑफ द सेंचुरी नाम दिया गया था। इस रेस को ऑस्ट्रेलिया की एरियाना टिटमस ने जीता, लेकिन मैकिंटोश ने नो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता लेडेकी को कांस्य पदक पर धकेल रजत पदक के साथ खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तैराकों में ला खड़ा किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / 2024 Paris Olympics: कनाडा की 17 वर्षीय तैराक समर मैकिंटोश ने अपनी आदर्श को पीछे छोड़ जीता गोल्‍ड मेडल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.