विदेशों की अच्छी शिक्षा
अमीर लोग अपने बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की तलाश में अक्सर विदेशों में पलायन करते हैं। वहाँ विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय और संस्थानों में अध्ययन की सुविधा होती है। वे स्वयं भी नए कौशल और पेशेवर विकास के लिए विदेशी संस्थानों का रुख करते हैं।
- अनोप भाम्बु, जोधपुर
कानूनी कार्रवाई से बचाव का रास्ता
टैक्स चोरी या किसी अपराध में पकड़े जाने और अपने आपको कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए लोग देश से पलायन का फैसला लेते हैं।- गजानन पांडेय, हैदराबाद
एकपक्षीय महिला कानून और पुरुषों की स्थिति
NCRB के आंकड़ों के अनुसार, लिंग आधारित भेदभाव और एकपक्षीय महिला कानूनों के कारण प्रतिवर्ष 1.64 लाख युवा पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं। महिलाओं के लिए दर्जनों कानून, आयोग, और हेल्पलाइनों के विपरीत, पुरुषों के लिए बचाव के कोई साधन नहीं हैं। ऐसे हालात अमीर और शिक्षित वर्ग को देश छोड़ने के लिए मजबूर करते हैं।- अशोक दशोरा, इंदौर
सपनों की तलाश में पलायन
शिक्षित और अमीर वर्ग एक संतुलित और उच्च स्तरीय जीवन जीने के लिए विदेशों की ओर आकर्षित होता है। मीडिया और राजनेताओं द्वारा विदेशों को बेहतर प्रस्तुत करना भी इसका एक बड़ा कारण है।- रघुवीर जैफ, मानसरोवर, जयपुर
बेहतर सुविधाओं की तलाश
अमीर लोग बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और जीवनशैली के लिए पलायन करते हैं। टैक्स हेवन्स में निवेश और राजनीतिक अस्थिरता जैसे कारण भी उन्हें देश छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।- ममता शर्मा, राजगढ़
व्यवसाय के लिए मुश्किलें
देश की कर प्रणाली और रिश्वतखोरी छोटे व्यवसायियों को इतना परेशान करती है कि वे विदेशों में अपना व्यवसाय स्थापित करना बेहतर समझते हैं।- पोप सिंह मालवीय, इंदौर
पलायन रोकने के उपाय
बेहतर जीवन स्तर, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को विदेशों की ओर खींचती हैं। देश में इन बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और सुधार आवश्यक है।- भागचंद जैन, अलवर
लचर व्यवस्था और पलायन
विदेशों में कानूनी प्रक्रियाएं सरल और तेज होती हैं, जबकि हमारे देश में उद्यम स्थापित करने में अत्यधिक समय और जटिलता लगती है।- संजय डागा, हातोद
रोजगार की तलाश और वापसी
देश में रोजगार की कमी के कारण लोग पलायन करते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति बेहतर होने पर वे लौट आते हैं।- डॉ. मदनलाल गांगले, रतलाम