15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों में रूफटॉप सोलर के लिए चले राष्ट्रीय अभियान

देश में आवासीय क्षेत्र में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। बीते माह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप’ लॉन्च किया। यह उपभोक्ताओं के लिए रूफटॉप सोलर को अपनाने की प्रक्रिया सरल बनाने के लिए केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) का सही दिशा में उठाया गया कदम है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Patrika Desk

Sep 22, 2022

solar.png

देश में आवासीय क्षेत्र में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। बीते माह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप’ लॉन्च किया। यह उपभोक्ताओं के लिए रूफटॉप सोलर को अपनाने की प्रक्रिया सरल बनाने के लिए केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) का सही दिशा में उठाया गया कदम है। इस पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो, इसके लिए रूफटॉप सोलर के बारे में परिवारों के स्तर पर जागरूकता और मांग पैदा करने की भी आवश्यकता होगी।
अभी तक भारत ने आवासीय क्षेत्र में रूफटॉप सोलर को विस्तार देने के अवसर का लाभ नहीं उठाया है। व्यापक क्षमता और सहायक नीतिगत प्रयासों के बावजूद, देश में स्थापित कुल रूफटॉप सोलर क्षमता में से सिर्फ दो गीगावॉट (जीडब्ल्यू) का ही ताल्लुक आवासीय क्षेत्र से है। रूफटॉप सोलर का विकास भी राज्यों में एक जैसा नहीं है। कुछ राज्यों में इसे लगाने की दर बहुत सीमित है। वहीं, अकेले गुजरात में कुल स्थापित क्षमता एक गीगावॉट से ज्यादा है।