ओपिनियन

Chandra Shekhar Azad Death Anniversary: धर्म पर चंद्रशेखर आजाद के क्या थे विचार, पुण्यतिथि पर जानें

देश की आजादी की लड़ाई में करोड़ों लोग कांधे से कांधा मिलाकर खड़े थे। इन लोगों ने एक आधुनिक भारत का स्वप्न देखा था, आज ऐसे ही स्वप्नदृष्टा चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि (Chandra Shekhar Azad Death Anniversary ) है, ऐसे ही समय में जब नासमझ लोग धर्म पर बगैर समझे व्याख्यान देते हैं, तब आइये जानते हैं क्या थे चंद्रशेखर आजाद के विचार (Chandra Shekhar Azad Quotes in hindi)।

Feb 27, 2023 / 04:49 pm

Pravin Pandey

Chandra Shekhar Azad Quotes in hindi

चंद्रशेखर आजाद का जीवनः चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के भावरा गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम सीताराम तिवारी और माता का नाम जगरानी देवी था। ये किशोरा अवस्था में ही स्वाधीनता आंदोलन में शामिल होने लगे, जब महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया, ये तब भी उसमें शामिल हुए, अंग्रेजों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया । लेकिन जब महात्मा गांधी ने आंदोलन समाप्त किया तब इन्हें झटका लगा और बाद में इनके विचार बदल गए और ये क्रांतिकारियों से प्रभावित हो गए। ये हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य बन गए।

राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 9 अगस्त 1925 को काकोरीकांड को अंजाम देने के बाद फरार हो गए और देश के सभी क्रांतिकारियों को मिलाकर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया। 27 फरवरी 1933 को इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क (तत्कालीन अल्फ्रेड पार्क) में एक साथी की गद्दारी के कारण अंग्रेज पुलिस द्वारा घेर लिए गए। गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी मारे गए और कई अंग्रेज घायल हो गए। आखिर में आजाद ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए उन्होंने अपनी आखिरी गोली खुद को मार ली।
ये भी पढ़ेंः Rohini Vrat: रोहिणी व्रत की पूरी कथा, जानिये कैसे मिली दुर्गंधा को मुक्ति

चंद्र शेखर आजाद के अनमोल विचार


1. मेरा नाम आजाद है, पिता का नाम स्वतंत्रता और घर जेलखाना
2. मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ता रहूंगा
3. मेरा यह छोटा सा संघर्ष ही कल के लिए महान बन जाएगा
4. सच्चा धर्म वही है जो स्वतंत्रता को परम मूल्य के रूप में स्थापित करें

5. दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे
6. अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौलता तो यह खून नहीं पानी है
7. ऐसी जवानी किसी काम की नहीं, जो मातृभूमि के काम न आ सके

Hindi News / Prime / Opinion / Chandra Shekhar Azad Death Anniversary: धर्म पर चंद्रशेखर आजाद के क्या थे विचार, पुण्यतिथि पर जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.