देश में इन दिनों आम चुनाव, 2024 की तैयारी चल रही है। ऐसे में युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका की तरफ ध्यान आकर्षित करना जरूरी है। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी प्रक्रिया में युवाओं की सहभागिता के महत्त्व पर जोर दिया। पहली बार मतदाता बने युवाओं के लिए लक्षित निर्वाचन आयोग के ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान के महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने भारत के युवाओं के जोश और उत्साह की सराहना की तथा उनसे सक्रिय रूप से मतदान में भाग लेने की अपील की।
भारतीय निर्वाचन आयोग चुनावों में युवाओं की सार्वजनिक प्रबुद्ध सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान चला रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभियान गीत लॉन्च किया है। यह अभियान गीत मतदाता जागरूकता अभियान का एक हिस्सा है। इस पहल के तहत उच्च शिक्षा संस्थान देश भर में मतदाता जागरूकता कार्यकलापों का आयोजन कर रहे हैं और लोकतंत्र के लिए मतदान करने पर जोर दे रहे हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं जिनमें ब्लॉग लेखन, पॉडकास्ट, वाद-विवाद आदि का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, तथा मतदाता संकल्प अभियान के जरिए विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया की तरफ आकर्षित किया जा रहा है। उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। एनएसएस स्वयंसेवक तथा संस्थान के क्लब सक्रिय रूप से अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और मनोरंजन उद्योग सहित विभिन्न प्लेटफार्मों के प्रभावशाली लोग सक्रिय रूप से इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं और पहली बार मतदाता बने युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। देश के कोने-कोने से लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। खेल, मनोरंजन, व्यापार और उद्योग जैसे क्षेत्रों में अपनी छाप छोडऩे वाले प्रमुख नाम इस संदेश को दूर-दूर तक फैलाने के लिए एक साथ आए हैं। यह ‘जन आंदोलन’ युवाओं की सामूहिक शक्ति और देश के लोकतांत्रिक परिदृश्य को आकार देने में उनकी सक्रिय भागीदारी के महत्त्व को रेखांकित करता है। आइए, हम इस जिम्मेदारी को उठाने और अपनी सामूहिक आवाज की ताकत का उत्सव मनाने के लिए एकजुट हों।
—नीरज चोपड़ा ओलंपिक पदक विजेता
—नीरज चोपड़ा ओलंपिक पदक विजेता