कोलकाता। टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने अंतराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। कोहली ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान ईडन गार्डन में हासिल की। कोहली ने न्यूजीलैंड के बै्रंडन मैकुलम को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा अर्धशतक बना लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा महज 40 मैच खेलकर कर डाला है। कोहली के अब 40 मैचों में 1441 रन बनाकर 14 अर्धशतक बना लिए हैं। बता दें कि भारत ने शनिवार को पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत की इस जीत के साथ हौसले बुलंद हो गए हैं तथा टी20 वर्ल्ड कप में बने रहे की संभावना बरकरार रखी।