नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में सुपर 10 ग्रुप मैच से पहले वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को हराया। हालांकि इस मैच के बाद मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मैच के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने फील्ड पर टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कौलर मजाक-मजाक में पकड़ लिया। ब्रावो के ऐसा करते समय धोनी थोड़े सीरियस मूड में नजर आए, लेकिन फिर वो भी मुस्कुरा दिए।
आपको बता दें कि धोनी और ब्रावो के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों ही आईपीएल में एक ही टीम से खेलते थे, हालांकि मैच फिक्सिंग के चलते उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए आईपीएल से बाहर कर दिया गया है।
वर्ष 2015 में आईपीएल के सीजन के दौरान ब्रावो ने धोनी को बेस्ट कप्तान कहा था और डेथ ओवर्स में अपनी शानदार बोलिंग का श्रेय भी धोनी को ही दिया था। आईपीएल के दौरान उन्होंने कहा था कि नेट पर वे धोनी को बोलिंग की प्रेक्टिस करवाते हैं, इसलिए डेथ ओवर्स में वे इतने बेहतर हैं।
Hindi News / प्रैक्टिस मैच हारे तो ब्रावो ने पकड़ लिया धोनी का कॉलर