लेकिन ऐसा ही एक स्वागत कुछ लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। मामला महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के औरंगाबाद जिले का है। यहां के वैजापुर में जब एक कोरोना मरीज जंग जीतकर लौटा का उसका जोरदार स्वागत ( Welcoming ) किया गया। लोगों को क्या पता था कि ये स्वागत उन्हें महंगा पड़ेगा। आईए जानते हैं पूरा मामला
बीजेपी के दिग्गज नेता का कोरोना वायरस से हुआ निधन, 68 की उम्र में ली अंतिम सांस, मनोहर पर्रिकर से था खास कनेक्शन महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के वैजापुर क्षेत्र में लोगों को यहां कोरोना को मात देकर ठीक होकर घर लौटे मरीज का स्वागत करना महंगा पड़ गया है।
दरअसल जब मरीज कोरोना से जंग जीतकर लौटा तो उसके स्वागत में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। इन सभी लोगों ने इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing Violations ) का ध्यान रखा और ना कुछ अन्य नियमों का। लिहाजा मुश्किल तो बढ़ना ही थी।
पुलिस निरीक्षक अनंत कुलकर्णी के मुताबिक कोरोना को मात देकर लौट रहे सख्स का जहा स्वागत किया वहां आसपास का इलाका कंटेनमेंट जोन एरिया था। बावजूद कोरोना को हराकर लौटे शख्स का पहले अंबेडकर चौक और फिर उनके घर पर स्वागत किया गया।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा, जानें अस्पताल में होने के बाद भी परिवार की क्यों बढ़ी चिंता नगर परिषद के पूर्वा उपाध्यक्ष भी शामिल
कोरोना गाइडलान का उल्लंघन करने वाले जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें वैजापुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल हैं।
कोरोना गाइडलान का उल्लंघन करने वाले जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें वैजापुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल हैं।
ये मामला किया दर्ज
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सोशल डिस्टेसिंग का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सोशल डिस्टेसिंग का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।