भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट में कहा गया है कि हरियाणा के कैथल, नरवाना, झज्जर और जींद के आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो यहां बारिश के साथ आंधी तूफान आने की भी पूरी संभावना बनी हुई है। वहीं यूपी के मथुरा, बरसाना, हाथरस जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार से लेकर महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरात और बिहार के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाइवे बंद कर दिया गया है।
आईएमडी ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान आने और वज्रपात की आशंका जताई थी।