scriptहमलोग संस्था ने श्रमदान कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक | We, the organization, created awareness about the environment by doing voluntary work | Patrika News

हमलोग संस्था ने श्रमदान कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

हम लोग संस्था ने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए सथूर में गोष्ठी आयोजित की एवं चंद्रभागा नदी की सफाई के लिए श्रमदान किया।

बूंदीDec 16, 2024 / 12:26 pm

Narendra Agarwal

हमलोग संस्था ने श्रमदान कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

बूंदी. श्रमदान के दौरान मौजूद हमलोग संस्था के पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीण।

बूंदी . हम लोग संस्था ने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए सथूर में गोष्ठी आयोजित की एवं चंद्रभागा नदी की सफाई के लिए श्रमदान किया।
संस्था के संयोजक डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि हमलोग संस्था पिछले डेढ़ वर्ष से चंद्रभागा नदी की सफाई में ग्रामीणों की सहभागिता से लगी हुई है एवं पर्यावरण के प्रति उन्हें जागरूक करती रही है। संस्था ने चंद्रभागा नदी पर बने बांध से पानी के रिसाव का मुद्दा ङ्क्षसचाई विभाग के समक्ष उठाया है। विभाग ने अब 50 लाख को बजट इस माह में पारित किया है। हमलोग संस्था की टीम ने विषय विशेषज्ञ राजू गुप्ता के साथ क्षेत्र का सर्वे किया एवं उचित क्वालिटी की मिट्टी का क्षेत्र चिह्नित किया है। संस्था सिचाई विभाग के अधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही इस कार्य को शुरू करने के लिए आग्रह करेगी, जिससे कि बांध ने पानी रोका जा सके।
वहीं पर्यावण गोष्ठी में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में पूर्व जेल अधीक्षक कैलाश शर्मा, अशोक शर्मा, सोरभ मेहता, उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने नदी की सामूहिक सफाई एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

Hindi News / हमलोग संस्था ने श्रमदान कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

ट्रेंडिंग वीडियो