विराट का बल्लेबाजी पर नियंत्रण लाजवाब : चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल भी हुए विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद

Mar 21, 2016 / 10:53 am

अमनप्रीत कौर

Virat Kohli

सिडनी। पाकिस्तान के खिलाफ ट््वंटी-20 विश्वकप मुकाबले में मैच विजयी पारी खेलने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के प्रशांसकों की सूची लंबी होती जा रही है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल भी उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं। चैपल ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि विराट मौजूदा क्रिकेट के लाजवाब खिलाड़ी हैं। उनका खुद की बल्लेबाजी में गजब का नियंत्रण है। उनमें विकेट की परख करने की क्षमता है और उन्हें पता है कि अलग-अलग तरह के विकेटों पर कैसी बल्लेबाजी करनी है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ एक समय टीम इंडिया जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाकर मुश्किलों में फंस गई थी, लेकिन विराट ने सूझबूझ भरी पारी खेल कर न केवल टीम को यादगार जीत दिलाई, बल्कि शानदार अर्धशतक भी जड़ा। वह चुनौतियों को स्वीकार करते हुए मुश्किल परिस्थतियों में जिस प्रकार की बल्लेबाजी करते हैं उसे देखना वाकई अदभुत है।

चैपल ने विराट के जुझारूपन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल विकेट पर उन्होंने पूरी जीवटता के साथ बल्लेबाजी कर विकेट को आसान बना दिया। लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन उन्होंने जिस प्रकार अपने खेल पर नियंत्रण रखा उससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। वह पूरी पारी के दौरान कभी भी अपने लक्ष्य से भटके हुए नहीं दिखे। उनके पास क्रिकेट के हर शाट हैं और उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करते देखना सुखद अनुभव है। वह दबाव को भी सहजता से स्वीकार करते हुए पूरे आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करते हैं।

Hindi News / विराट का बल्लेबाजी पर नियंत्रण लाजवाब : चैपल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.