जानिए किन-किन मौंकों पर विराट रहे कंगारूओ पर भारी

2016 में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलते हुए
281 रन बना चुके हैं, चारों में से तीन मैचों में कोहली नॉट आउट रहे हैं

Mar 28, 2016 / 09:17 am

कमल राजपूत

Virat Kohli

मोहाली। विस्फोट बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी माना जाता है। विराट ने मोहाली में वर्ल्ड टी 20 के अहम मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में 9 चौंकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। भारत ने इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब विराट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई बड़ी पारी खेली हो, उनका आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली ने भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। कोहली-9 मैच खेलते हुए करीब 67 की औसत से 401 रन बना चुके हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। वे भारत के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार अर्धशतक लगाए और सबसे बड़ी बात यह है यह चारों अर्धशतक कोहली ने इस साल में लगाए है।

2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में विराट ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल खेले चारों टी 20 मैंचों में अर्धशतक ठोका है। सबसे बड़ी बात यह है कि हर मैच में भारत को जीत मिली है। 26 जनवरी 2016 को कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड के मैदान पर शानदार 90 रन बनाए थे और यह कोहली का टी20 में सर्वाधिक स्कोर है और इस मैच को भारत ने 37 रन से जीता था।

फिर 29 जनवरी को मेलबर्न के मैदान पर कोहली ने शानदार 59 की पारी खेली और भारत इस मैच को 27 रन से जीता। 31 जनवरी 2016 को दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मैच खेला गया था और इस मैच में भी कोहली ने 50 रन बनाए थे और भारत इस मैच को सात विकेट से जीता था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का शानदार औसत
शायद ही आपने ऐसा कोई खिलाड़ी देखा होगा, जिसने ऑस्ट्रेलिया जैसी शानदार टीम के खिलाफ ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन किया हो। 2016 में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलते हुए 281 रन बना चुके हैं, चारों में से तीन मैचों में कोहली नॉट आउट रहे हैं और कोहली का औसत 281 है। भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। कोहली 42 मैच खेलते हुए करीब 57 की औसत से 1552 रन बना चुके हैं।

Hindi News / जानिए किन-किन मौंकों पर विराट रहे कंगारूओ पर भारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.